पाकुड़ : नगर थाना क्षेत्र के एसबीआई मुख्य ब्रांच के समीप मुख्य सड़क पर हाइवा के धक्के से बाइक चालक युवक की मौत घटनास्थल में हो गई। घटना मंगलवार की शाम साढ़े चार बजे की है।युवक की पहचान हिरणपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी लुकमान मोमिन के 25 वर्षीय पुत्र करीमुद्दीन शेख के रूप में हुई है।
घटना के बाद चालक ने ठेला को भी मारा धक्का
घटना के बाद चालक हाइवा लेकर भाग रहा था। तभी पीडब्लुडी कार्यालय के समीप खड़ी बांस लदे खड़ी ठेला को धक्का मार दिया। घटना में कलिकापुर निवासी दिलीप दास का ठेला पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जानकारी के अनुसार युवक अपने बाइक संख्या जेएच 16सी-6383 से अंबेडकर चौक की ओर से जा रहा था। तभी पाकुड़ से हिरणपुर जा रही तेज रफ्तार हाइवा संख्या डब्लूबी 65ई-3752 ने बाइक को धक्का मार दिया।
घटना स्थल में ही हुई युवक की मौत, घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस
घटनास्थल में ही युवक ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते की नगर थाना के एएसआई सनातन मांझी पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सोनाजोड़ी भेज दिया। घटना के बाद घटनास्थल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गया था। पुलिस ने जाम को हटाकर सड़क पर आवाजाही को शुरू कराया।
पुलिस ने हाईवा को किया जप्त, भागने में सफल रहे चालक
पुलिस ने हाइवा को विद्युत पावर सबस्टेशन के समीप से जब्त किया है। जबकि चालक भागने में सफल रहा। घटना के बाद मृतक के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। लुकमान मोमिन का दो पुत्र है। यह सबसे बड़ा पुत्र था। मृतक करीमुद्दीन लंबे समय से बीमार चल रहा था। कुछ दिन पहले वह स्वस्थ्य हुए है। मृतक अपने पीछे माता, पिता के अलावे पत्नी व तीन बच्चें को छोड़ गया । पुलिस ने हाइवा व दुघर्टनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है।
