साहिबगंज। सदर अस्पताल साहिबगंज की स्थिति बद से बदतर हो रही है। दिनांक 10 अप्रैल 2024 दिन गुरुवार को राजमहल प्रखंड से नजामुल शेख, मध्य नारायणपुर, पंचायत मुर्गी टोला के रहने वाले ने अपने छोटे बच्चे को सदर अस्पताल साहिबगंज डॉक्टर को दिखाने के लिए आया। उन्होंने बताया कि मेरा छोटा बच्चा बहुत ही गंभीर स्थिति में है और सदर अस्पताल साहिबगंज में बच्चे का डॉक्टर अपने ड्यूटी से गायब है।
रोस्टर के मुताबित जहां 4 बजे से बच्चे का डॉक्टर फारूक हसन का ड्यूटी था। जहां डॉक्टर फारूक हसन अपने ड्यूटी से नदारत पाए गए। सूत्रो से जानकारी प्राप्त हुआ कि निजी क्लीनिक में अपना समय देते हैं।जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में कुछ डॉक्टर से लेकर कर्मचारी हमेशा शाम को हमेशा ऑन ड्यूटी से गायब रहते हैं, और अपना कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वाह नहीं करते हैं। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बस एक स्पष्टीकरण मांग लिया जाता है, और कभी भी कोई कार्रवाई नहीं होती है।फोटो n 2
