पूर्ण वेतनमान, प्रोन्नति और पुरानी पेंशन की बहाली के लिए संघर्ष जारी रहेगा: प्रदीप कुमार पप्पू

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

मधेपुरा । बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई द्वारा संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू को बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) के 23वें राज्य अधिवेशन में संघर्ष कोष परिषद का राज्याध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर वेदव्यास महाविद्यालय, मधेपुरा में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भुवन कुमार ने की, जबकि संचालन जिला प्रधान सचिव संजय कुमार ने किया।

सम्मान समारोह में श्री पप्पू का फूलमाला, शॉल एवं बुके के साथ गरिमापूर्ण स्वागत किया गया। इस अवसर पर संघीय पदाधिकारी, प्रतिनिधि शिक्षकगण और कर्मचारी महासंघ से जुड़े अनेक नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

“सरकारी तानाशाही के खिलाफ निर्णायक लड़ाई होगी” – पप्पू

सभा को संबोधित करते हुए प्रदीप कुमार पप्पू ने स्पष्ट कहा कि राज्य सरकार शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ अन्याय कर रही है। वेतनमान, प्रोन्नति, सेवा स्थायित्व और पुरानी पेंशन की बहाली जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार की उदासीनता चिंताजनक है।

उन्होंने कहा, “अब समय आ गया है कि हम सभी शिक्षक और कर्मचारी मिलकर सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ें। पुरानी पेंशन, समान वेतनमान, सेवा स्थायित्व और सम्मानजनक प्रोन्नति हमारा हक है और इसे लेकर कोई समझौता नहीं होगा।”

उन्होंने बताया कि अनुबंध और आउटसोर्सिंग की प्रथा से कर्मियों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। एक ही विद्यालय में विभिन्न नामों से नियुक्त शिक्षकों के बीच सेवा शर्तों की भिन्नता से शिक्षा की गुणवत्ता पर असर पड़ रहा है।

ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली को लेकर भी श्री पप्पू ने नाराजगी जताई और कहा कि यह व्यवस्था शिक्षकों-कर्मचारियों पर बोझ बन चुकी है और जल्दबाजी में कई बार हादसे भी हो रहे हैं।

पुरानी पेंशन बहाली और स्थानांतरण नीति पर विशेष जोर

उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली न केवल एक आर्थिक अधिकार है, बल्कि रिटायर्ड शिक्षकों-कर्मचारियों के जीवन की गरिमा से भी जुड़ा हुआ मुद्दा है। इसके लिए राज्यव्यापी संघर्ष तेज किया जाएगा।

स्थानांतरण नीति में पारदर्शिता और प्रोन्नति से जुड़ी अड़चनों को समाप्त करना भी संघ की प्राथमिकता में शामिल है।

सम्मान समारोह में जुटे सैकड़ों शिक्षक-कर्मी नेता

इस मौके पर संघ के अनेक पदाधिकारियों और शिक्षक नेताओं ने श्री पप्पू के नेतृत्व में अपना विश्वास जताया और ऐलान किया कि शिक्षकों और कर्मचारियों के अधिकारों की लड़ाई में वे पूरी मजबूती से साथ खड़े रहेंगे।

कार्यक्रम को प्रमुख रूप से बिनोद कुमार, नीलम कुमारी, ऐशुर रहमान, संतोष कुमार, मुकेश कुमार, सुनील चौरसिया, रितेश सिन्हा, रत्नेश कुमार, अशोक साह, विमलेश कुमार विमल सहित दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया।

जिला संघ अध्यक्ष भुवन कुमार ने कहा कि यह लड़ाई अस्थायीकरण के खिलाफ स्थायीत्व की है।

जिला प्रधान सचिव संजय कुमार ने मंच संचालन करते हुए कहा कि प्रोन्नति, स्थानांतरण और पेंशन बहाली संघ की प्राथमिक प्राथमिकताओं में हैं।

कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) के जिला सचिव रविन्द्र कुमार और संयुक्त सचिव सत्येन्द्र कुमार ने भी एकजुट होकर संघर्ष का आह्वान किया।

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

नामांकन से नतीजे तक खर्च की निगरानी, तीन दौर में होगी प्रत्याशियों की जांच

रांची : निकाय चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले चुनाव खर्च पर इस बार राज्य निर्वाचन आयोग की कड़ी निगरानी रहेगी। आयोग ने

यूजीसी के फैसले के खिलाफ सड़क पर उतर कर स्वर्ण महासंघ ने जताया विरोध

पूर्वी सिंहभूम। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के हालिया फैसलों के विरोध में गुरुवार को स्वर्ण महासंघ के आह्वान पर सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे और

झारखंड के 25 वर्षों के सफर को नई दिशा देगा मजबूत और बहुआयामी बजट: मुख्यमंत्री

रांची। झारखंड राज्य 25 वर्षों का सफर तय कर चुका है। ऐसे में इस बार राज्य के लिए मजबूत, संतुलित और बहुआयामी बजट की आवश्यकता

रास्ता बंद किए जाने के विरोध में बार एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

धनबाद। सदर अस्पताल के मार्ग को बंद किए जाने के विरोध में जिला बार एसोसिएशन गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला गया। अधिवक्ताओं के पेन