पतना: रांगा थाना क्षेत्र के दिघी गांव में अज्ञात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस निरीक्षक सुधीर कुमार पोद्दार और रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है।
घर के मालिक, दिघी निवासी बिरेन्द्र कुमार गुप्ता, पिता स्व. रामशंकर प्रसाद, ग्राम-बड़ा दिग्घी, और उनकी पत्नी ने पुलिस को बताया कि वे बीते 6 अप्रैल, 2025 की रात लगभग 8 बजे घर के सभी कमरों और मुख्य गेट पर ताला लगाकर पटना स्थित अपने रिश्तेदार के यहां गए थे। जब वे 16 अप्रैल, 2025 बुधवार की सुबह 9:30 बजे वापस घर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि चारदीवारी के अंदर मुख्य गेट पर लगे दो ताले टूटे हुए थे।
अंदर जाने पर उन्होंने पाया कि कमरों के ताले और गोदरेज भी टूटे हुए थे, और उसमें रखे लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नकद 22,000 रुपये गायब थे। चोरी गए जेवरात में सोने का नेकलेस सेट, छह सोने की अंगूठी, एक मांग टिका, नथिया, सोने की दो चेन, एक मराठी नोजपिन, दो मंगलसूत्र, चांदी के पांच जोड़े पायल और एक जोड़ा ब्रेसलेट शामिल हैं। इसके अलावा, चोर तीन स्मार्टवॉच भी ले गए हैं।
मामले की शुरुआती जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि अज्ञात चोर घर की चारदीवारी फांदकर अंदर घुसे थे और भागने के दौरान लकड़ी की सीढ़ी का इस्तेमाल कर फरार हो गए। हालांकि, पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और सुराग इकट्ठा करने का प्रयास कर रही है। पुलिस द्वारा जल्द ही मामले का पर्दाफाश करने की उम्मीद है।
