रांगा में चोरी: बंद घर से लाखों के जेवरात और नकदी उड़ाए

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पतना: रांगा थाना क्षेत्र के दिघी गांव में अज्ञात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस निरीक्षक सुधीर कुमार पोद्दार और रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है।

घर के मालिक, दिघी निवासी बिरेन्द्र कुमार गुप्ता, पिता स्व. रामशंकर प्रसाद, ग्राम-बड़ा दिग्घी, और उनकी पत्नी ने पुलिस को बताया कि वे बीते 6 अप्रैल, 2025 की रात लगभग 8 बजे घर के सभी कमरों और मुख्य गेट पर ताला लगाकर पटना स्थित अपने रिश्तेदार के यहां गए थे। जब वे 16 अप्रैल, 2025 बुधवार की सुबह 9:30 बजे वापस घर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि चारदीवारी के अंदर मुख्य गेट पर लगे दो ताले टूटे हुए थे।

अंदर जाने पर उन्होंने पाया कि कमरों के ताले और गोदरेज भी टूटे हुए थे, और उसमें रखे लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नकद 22,000 रुपये गायब थे। चोरी गए जेवरात में सोने का नेकलेस सेट, छह सोने की अंगूठी, एक मांग टिका, नथिया, सोने की दो चेन, एक मराठी नोजपिन, दो मंगलसूत्र, चांदी के पांच जोड़े पायल और एक जोड़ा ब्रेसलेट शामिल हैं। इसके अलावा, चोर तीन स्मार्टवॉच भी ले गए हैं।

मामले की शुरुआती जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि अज्ञात चोर घर की चारदीवारी फांदकर अंदर घुसे थे और भागने के दौरान लकड़ी की सीढ़ी का इस्तेमाल कर फरार हो गए। हालांकि, पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और सुराग इकट्ठा करने का प्रयास कर रही है। पुलिस द्वारा जल्द ही मामले का पर्दाफाश करने की उम्मीद है।

 

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

शिबू सोरेन की सेहत में निरंतर सुधार

रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में सतत सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली के सर

विडंबना इंटर में एडमिशन के लिए भटक रही शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती

चाईबासा 1837 में सेरेंगसिया घाटी में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए कोल विद्रोह के नायक रहे शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती इंटरमीडिएट में

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन

रांची : रांची में नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके साथ झारखंड को 6300 करोड़ की 11 NH परियोजनाओं की

साहिबगंज में रेल हादसा : न ड्राइवर ,न गार्ड दौड़ी ट्रेन खड़ी गाड़ी से टकराई, 14 बोगियां हुई बेपटरी

साहिबगंज झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड स्थित बिन्दुवासिनी रैक लोडिंग साइट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. एक मालगाड़ी की