मंडरो: करमटोला मुख्य सड़क किनारे शाहाबाद मिर्ज़ाचौकी निवासी मो अंजुम अंसारी को टोटो चालक ने मारपीट कर घायल कर दिया। वही मामले की जानकारी मुफ्फसिल थाना पुलिस को दी गई। वही घायल मो अंजुम अंसारी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल साहिबगंज भेजा गया। वही घायल व्यक्ति मो अंजुम अंसारी ने बताया की मैं करमटोला करीम खान के क्रेशर प्लांट में काम करता हूं। काम समाप्त कर ट्रेन पकड़ने के लिए करमटोला स्टेशन जा रहा था।
तभी करमटोला मुख्य सड़क पर टोटो में बैठा। टोटो चालक ने 50 रुपए की मांग की, मैने कहा भाड़ा 10 रुपए होता है। हम 10 ही देंगे। इतने में टोटो चालक मुझे मारने लगा। इसी बीच पत्थर चलाकर मुझे मारने लगा। जिससे मेरे सिर व गाल में चोट आई। मै किसी तरह जान बचाकर एक घर में जा छिपा। वही मुझे धमकी दिया गया कि किसी को शिकायत करोगे तो जान से मार देंगे। वही मुफ्फसिल थाना में आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की गई। उक्त मामले की जानकारी सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की व मुफ्फसिल थाना प्रभारी मदन कुमार को दी गई।
