देवघर। जिले में पर्यटन स्थलों के विकास को लेकर ज़िला पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला दंडाधिकारी सह उपविकास आयुक्त ने की। बैठक में विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक एवं स्पष्ट दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पर्यटक स्थलों का समुचित विकास सुनिश्चित हो और योजनाओं को तय समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण किया जाए।
बैठक के दौरान देवघर प्रखंड के ग्राम पंचायत मानिकपुर स्थित दुर्गा धाम में पर्यटक विश्राम गृह निर्माण एवं लाइटिंग कार्य को स्वीकृति दी गई। इस योजना की प्राक्कलित राशि ₹22,47,500 है। साथ ही, दुर्गा धाम के सौंदर्यीकरण एवं पर्यटकीय विकास हेतु ₹24,84,500 की योजना को भी मंजूरी प्रदान की गई।
इसके अतिरिक्त बाघमारा ग्राम स्थित बैजु धाम में दो प्रमुख योजनाओं को भी स्वीकृति प्रदान की गई। इनमें एक गोलाकार शेड के निर्माण के लिए ₹23,66,200 तथा दूसरा पर्यटक विश्राम गृह के निर्माण हेतु ₹24,90,700 की स्वीकृत राशि शामिल है। इन सभी योजनाओं को शीघ्र प्रारंभ करने हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि पर्यटन स्थलों के विकास से न केवल देवघर की सांस्कृतिक एवं धार्मिक पहचान को बल मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे प्रत्येक कार्य की मॉनिटरिंग करें और इसकी प्रगति की नियमित रिपोर्टिंग सुनिश्चित करें।
जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि देवघर को एक विकसित और सुविधासंपन्न पर्यटन स्थल के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई जाए। बैठक में पर्यटन विभाग के अधिकारी, जिला परिषद प्रतिनिधि, पंचायत स्तर के प्रतिनिधि, और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रशासन द्वारा लिए गए इन निर्णयों से देवघर में धार्मिक पर्यटन को नया आयाम मिलेगा और श्रद्धालु एवं पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी।
