भागलपुर : आरजेडी नेता संतोष कुमार तिवारी रविवार को बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के बड़ा एलान किया. कहा हर गली मुहल्ले का विकास होगा. गांव का होगा तभी विधानसभा देखेगा.
संतोष कुमार तिवारी के जनदर्शन कार्यक्रम से राजद को बिहपुर में ताकत मिल सकती है जनता की समस्या को सुनने पहुंच रहे हैं
संतोष कुमार तिवारी का एक हीं सपना है बिहपुर चौमुखी विकास हो हम सबसे अपील करते हैं की हमारे नेता तेजस्वी यादव के विचारों को घर घर पहुंचाये.
श्री तिवारी ने कहा है कि उद्योग, सिंचाई, सड़क और कटाव यहां की बड़ी समस्याएं हैं. यहां के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. विकास के जो सपने दिखाए गए थे वह पूरी तरह यहां साकार नहीं हो पाए हैं. गंगा कटाव से मुक्ति दिलाएंगे.
