भागलपुर. बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु अकबरनगर के रसीदपुर में मोहम्मद अली शाह रहमतुल्ला अलैह के 48 वे उर्स- ए- पाक के महीने पर उनकी मजार पर चादरपोशी कर देश एवं राज्य में शांति सद्भाव और अमन चैन एवं भाईचारे कायम होने की दुआ की । बिहार प्रतिपक्ष नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव 2025 में बिहार के मुख्यमंत्री बने इसकी दुआ की। उर्स की रस्मों को आमतौर पर दरगाह के संरक्षक या उसे सिलसिला के मौजूदा शेख द्वारा निभाया जाता है।
वर्ष के उत्सव में इम्द, नाट तथा कव्वाली संगीतों का गायन भी शामिल होता है l अक्सर उर्स के समय दरगाह के आसपास में भोजन, बाजार और विभिन्न प्रकार के मेले भी की आयोजित होता है। उर्स के अवसर पर दरगाहों में श्रद्धालुओं की उपस्थिति काफी अधिक होती है। दरवेशों और सिखों के संगीत में गीतों ने कव्वाली चाउसी संगीत शैलियों को जन्म दियाlइस अवसर पर तबरेज आलम, इस्माइल हाफिज़, अजाजुद्दीन, मंसूर आलम, अली, आसिफ, कोनैन, बंटी यादव हर्षवर्धन कुमार, प्रीतम कुमार, विकेश कुमार उर्फ संटू, अंकित कुमार आदि उपस्थित थेl
