प्रधानमंत्री की मधुबनी जनसभा को ऐतिहासिक बनाने में जुटे आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बटराहा । आगामी 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के मौके पर मधुबनी जिले के विदेश्वर स्थान में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने शुक्रवार को अपने बटराहा स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ एक विशेष बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य इस जनसभा को राजनीतिक रूप से ऐतिहासिक और जन-जन से जुड़ा बनाने की दिशा में कार्ययोजना तैयार करना था।

मंत्री विजय कुमार मंडल ने कहा कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस जनसभा के माध्यम से बिहार की धरती को कई बड़ी विकास योजनाओं की सौगात देंगे। यह सभा केवल भाषण नहीं, बल्कि विकास की एक नई धारा की शुरुआत होगी।”

राजनीतिक संदेश और जनसंपर्क पर ज़ोर

बैठक में मंत्री ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक पंचायत, गांव और बूथ स्तर पर संपर्क अभियान चलाएं और अधिक से अधिक आमजन को जनसभा में पहुंचाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की उपस्थिति अपने आप में एक राजनीतिक प्रेरणा है और यह अवसर एनडीए कार्यकर्ताओं के लिए जनसंपर्क का सबसे बड़ा मंच बनेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि पूरे बिहार में इस रैली को लेकर उत्साह, ऊर्जा और भरोसे का माहौल है। भाजपा, जदयू, लोजपा आर,हम, रालोसपा सहित एनडीए के सभी घटक दल मिलकर इस सभा को ऐतिहासिक बनाने की दिशा में सक्रिय हैं।

राजनीतिक समीकरणों को मजबूती देने का प्रयास

विशेषज्ञों की मानें तो यह जनसभा आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र एनडीए की रणनीति का एक अहम हिस्सा है। सीमांचल और मिथिलांचल के सामाजिक समीकरणों को साधने के लिहाज़ से भी इस जनसभा को एक राजनीतिक टर्निंग पॉइंट माना जा रहा है।

मंत्री विजय मंडल ने कार्यकर्ताओं से कहा, “यह समय केवल भागीदारी का नहीं, बल्कि संगठनात्मक ताकत और एकता को प्रदर्शित करने का है। हम सबको मिलकर यह दिखाना है कि बिहार में विकास और स्थिरता के लिए जनता का विश्वास प्रधानमंत्री मोदी और एनडीए के साथ है।”

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ग्रामीण विकास में अभियंताओं की भूमिका अहम : मंत्री दीपिका पांडे सिंह

रांची। डिप्लोमा अभियंता संघ, झारखंड द्वारा आयोजित 58वें अभियंता दिवस समारोह में भारत रत्न श्री मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा का अनावरण किया गया और उत्कृष्ट

अभियंताओं के योगदान से ही बनेगा आधुनिक झारखंड: दीपिका पांडे सिंह

रांची : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि आधुनिक झारखंड के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका अहम है

रिसालदार बाबा मजार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की चादरपोशी , खुशहाली के लिए मांगी दुआ

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 218वें उर्स के अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पहुंचे। परंपरा के

टाटा मोटर्स बना रही हाइड्रोजन इंजन व ई-व्हीकल, सीएम को कराया अवगत

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में टाटा मोटर्स लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल