बटराहा । आगामी 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के मौके पर मधुबनी जिले के विदेश्वर स्थान में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने शुक्रवार को अपने बटराहा स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ एक विशेष बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य इस जनसभा को राजनीतिक रूप से ऐतिहासिक और जन-जन से जुड़ा बनाने की दिशा में कार्ययोजना तैयार करना था।
मंत्री विजय कुमार मंडल ने कहा कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस जनसभा के माध्यम से बिहार की धरती को कई बड़ी विकास योजनाओं की सौगात देंगे। यह सभा केवल भाषण नहीं, बल्कि विकास की एक नई धारा की शुरुआत होगी।”
राजनीतिक संदेश और जनसंपर्क पर ज़ोर
बैठक में मंत्री ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक पंचायत, गांव और बूथ स्तर पर संपर्क अभियान चलाएं और अधिक से अधिक आमजन को जनसभा में पहुंचाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की उपस्थिति अपने आप में एक राजनीतिक प्रेरणा है और यह अवसर एनडीए कार्यकर्ताओं के लिए जनसंपर्क का सबसे बड़ा मंच बनेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि पूरे बिहार में इस रैली को लेकर उत्साह, ऊर्जा और भरोसे का माहौल है। भाजपा, जदयू, लोजपा आर,हम, रालोसपा सहित एनडीए के सभी घटक दल मिलकर इस सभा को ऐतिहासिक बनाने की दिशा में सक्रिय हैं।
राजनीतिक समीकरणों को मजबूती देने का प्रयास
विशेषज्ञों की मानें तो यह जनसभा आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र एनडीए की रणनीति का एक अहम हिस्सा है। सीमांचल और मिथिलांचल के सामाजिक समीकरणों को साधने के लिहाज़ से भी इस जनसभा को एक राजनीतिक टर्निंग पॉइंट माना जा रहा है।
मंत्री विजय मंडल ने कार्यकर्ताओं से कहा, “यह समय केवल भागीदारी का नहीं, बल्कि संगठनात्मक ताकत और एकता को प्रदर्शित करने का है। हम सबको मिलकर यह दिखाना है कि बिहार में विकास और स्थिरता के लिए जनता का विश्वास प्रधानमंत्री मोदी और एनडीए के साथ है।”
