फारबिसगंज।अररिया जिले के फारबिसगंज प्रखंड के रामपुर उत्तर पंचायत स्थित पूर्णिया केनाल (नहर) पर गुरुवार को खनन विभाग और जल संसाधन विभाग की संयुक्त टीम पर हमला कर दिया गया। टीम अवैध मिट्टी खनन की शिकायत पर कार्रवाई के लिए पहुंची थी। कार्रवाई के दौरान जब्त एक ट्रैक्टर को 50-60 अज्ञात लोगों की भीड़ ने जबरन छुड़ाकर ले लिया।
हमले में माइनिंग इंस्पेक्टर मोहम्मद अरमान समेत चार सरकारी कर्मी घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल एक कर्मी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामले को लेकर फारबिसगंज थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है। खनन पदाधिकारी अभिजीत कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की बात कही है।
