नई दिल्ली. केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री सह लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने दिल्ली आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैं कांग्रेस की मानसिकता को समझ ही नहीं पाया कि वो एक व्यक्ति का विरोध करते-करते, वो ये भी भूल गए कि वो देश का अपमान करने लग गए। यह वही लोग हैं जिनके कार्यकाल में एक से एक बड़े घोटाले इस देश ने देखे हैं। आज देश के एक ऐसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी है, जिन्होंने देश में घोटालों पर, भ्रष्टाचार पर नियंत्रण लगाने का काम किया है। एक ऐसे प्रधानमंत्री जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का मान बढ़ाने का किया है। आप नीतियों का विरोध करें लेकिन एक व्यक्ति का विरोध करते-करते इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना, यह बिल्कुल उचित नहीं है ।
इस आशय की जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार ने दी।
