अवैध स्मैक के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए लाखों रुपये के मादक पदार्थ

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

भरगामा। भरगामा थाना क्षेत्र के विरनगर पूरब पंचायत स्थित बैजूपट्टी (तिनकोनमा) में पुलिस ने छापेमारी कर एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद किया गया है। गिरफ्तार महिला की पहचान 28 वर्षीय सीमा कुमारी के रूप में हुई है, जो विरनगर पूरब, वार्ड संख्या 3 की निवासी है और गणेश शाह की पत्नी है।

पुलिस की छापेमारी में मिली बड़ी कामयाबी

सूत्रों के मुताबिक, बुधवार रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बैजूपट्टी गांव में एक महिला द्वारा स्मैक की तस्करी की जा रही है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने महिला के घर पर छापेमारी की। भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने महिला के घर से 15 ग्राम स्मैक, 105 पीस लाइटर, एक अल्युमिनियम रोल और 29,950 रुपये की नकदी बरामद की।

स्मैक तस्करी में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी

थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि छापेमारी में बरामद मादक पदार्थों के साथ महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ के बाद उसे गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में अन्य तस्करों के नाम भी सामने आए हैं, और पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर कार्रवाई करने की कोशिश कर रही है।

पुलिस टीम की तत्परता की सराहना

इस छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष राकेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, एसआई रामाशीष राम, राजनारायण यादव, रूपा कुमारी, और पीएसआई विपाशा कुमारी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस की इस कार्रवाई को बड़े पैमाने पर सफलता मानते हुए अधिकारियों ने स्मैक तस्करी के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज करने का संकल्प लिया है।

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

शिबू सोरेन की सेहत में निरंतर सुधार

रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में सतत सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली के सर

विडंबना इंटर में एडमिशन के लिए भटक रही शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती

चाईबासा 1837 में सेरेंगसिया घाटी में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए कोल विद्रोह के नायक रहे शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती इंटरमीडिएट में

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन

रांची : रांची में नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके साथ झारखंड को 6300 करोड़ की 11 NH परियोजनाओं की

साहिबगंज में रेल हादसा : न ड्राइवर ,न गार्ड दौड़ी ट्रेन खड़ी गाड़ी से टकराई, 14 बोगियां हुई बेपटरी

साहिबगंज झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड स्थित बिन्दुवासिनी रैक लोडिंग साइट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. एक मालगाड़ी की