नई दिल्ली: इजरायल हमले के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता खामनेई ने कहा है कि बदले की कार्यवाही जोरदार होगी। ज्यादातर देशों ने दोनों देशों संयम बरतने के लिए कहा है। 6 अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने धमकी देते हुए कहा है कि ईरान को सौदा करने के लिए कई मौके दिए गए, अब उन्होंने कह दिया है कि आने वाले वक्त में और भी कुछ बड़ा हो सकता है। फ्रांस ने अपनी प्रतिक्रिया में संयम बरतने की सलाह तो दी, लेकिन साथ ही कहा कि इजरायल को आत्मरक्षा का अधिकार है।
यूके के पीएम ने कहा कि मिडिल ईस्ट में शांति बेहद जरूरी है। वहीं कई इस्लामिक देशों ने ईरान के समर्थन में संदेश जारी किए हैं ।सऊदी अरब, पाकिस्तान जैसे देशों की प्रतिक्रिया में हमले की खुले तौर पर इजरायल की आलोचना की गई है। सऊदी अरब के बयान में इजरायली एक्शन को ईरान की संप्रभुता का उल्लंघन करार दिया गया है। ऐसे ही कड़ी भाषा का इस्तेमाल इराक की ओर से किया गया है। तुर्की कतर और यूएई में सबसे ज्यादा आक्रामक रिएक्शन तुर्की की ओर से आया है। अब सवाल ये है कि ईरान आगे क्या करेगा ? और क्या हालात एक खुले और लंबे संघर्ष की ओर जा रहे हैं। जानकार ऐसा नहीं मानते।
