पटना : पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कसा है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी ने चिराग से कहा कि वे खुलकर बोलें कि सीएम बनना चाहते हैं। उन्होंने लोजपा-रामविलास के प्रमुख को तंज कसते हुए कहा की ‘बिहार बुला रहा है’ का ड्रामा नहीं करना चाहिए । बता दें कि चिराग पासवान बिहार होने वाले विधानसभा चुनाव के लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। वह खुद इसके संकेत भी दे चुके हैं। अगर इच्छा है चिराग पासवान या किसी की, तो खुलकर बोलिए न कि हम मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। ड्रामा करने की क्या जरूरत है कि अब बिहार हमको बुला रहा है। भगा दिया था क्या इतना साल से बिहार?” इस इंटरव्यू में तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक एनडीए के अन्य नेताओं पर भी जमकर निशाना साधा। बीते कुछ समय से बिहार की राजनीति में चिराग पासवान चर्चा का विषय बने हुए हैं। चिराग की पार्टी लोजपा-रामविलास के सांसद अरुण भारती और अन्य नेता अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ने की बात कह चुके हैं। उनका दावा है कि पार्टी के अंदर से यह मांग उठ रही है। चिराग को कार्यकर्ताओं द्वारा शेखपुरा या शाहाबाद की किसी सीट से चुनाव लड़ने का ऑफर मिल चुका है। खुद चिराग पासवान भी कह चुके हैं कि उनकी पार्टी अगर तय करेगी तो वे जरूर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे और उनका मन केंद्र से ज्यादा बिहार की राजनीति में है। दूसरी ओर, अरुण भारती का कहना है कि इस संबंध में सहयोगी दलों से बात की जाएगी। अगर चिराग को यहां कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलती है तो ही वे बिहार आएंगे।
