जलकुंभी के तने पर आधारित शिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

साहिबगंज।मंगलवार को नीति आयोग के आकांक्षी जिला मद से जलकुंभी के तने पर आधारित शिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। महिलाओं, विशेषकर आदिवासियों को प्रशिक्षित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जो उधवा झील पक्षी अभयारण्य के पारिस्थितिकी संवेदनशील क्षेत्र के गांवों में रहते हैं। यह झारखंड का सबसे बड़ा और एकमात्र पक्षी अभयारण्य है और प्रस्तावित रामसर स्थल है। जलकुंभी को अधिसूचित अभयारण्य के आस-पास के क्षेत्रों से एकत्र किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य अभयारण्य पर ग्रामीणों की आजीविका हेतु निर्भरता को कम करना है, ताकि वन्यजीवों, विशेषकर प्रवासी पक्षियों की मानव गतिविधियों से कम से कम परेशानी हो। साथ ही, जलकुंभी एक आक्रामक प्रजाति है, इसलिए इस तरह के कौशल प्रशिक्षण से कारीगरों को तैयार करने में मदद मिलेगी, जो इस अपशिष्ट का उपयोग हस्तशिल्प निर्माण करने के लिए करेंगे। साहेबगंज जिला प्रशासन द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु यह प्रयास किया जा रहा है।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

नामांकन से नतीजे तक खर्च की निगरानी, तीन दौर में होगी प्रत्याशियों की जांच

रांची : निकाय चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले चुनाव खर्च पर इस बार राज्य निर्वाचन आयोग की कड़ी निगरानी रहेगी। आयोग ने

यूजीसी के फैसले के खिलाफ सड़क पर उतर कर स्वर्ण महासंघ ने जताया विरोध

पूर्वी सिंहभूम। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के हालिया फैसलों के विरोध में गुरुवार को स्वर्ण महासंघ के आह्वान पर सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे और

झारखंड के 25 वर्षों के सफर को नई दिशा देगा मजबूत और बहुआयामी बजट: मुख्यमंत्री

रांची। झारखंड राज्य 25 वर्षों का सफर तय कर चुका है। ऐसे में इस बार राज्य के लिए मजबूत, संतुलित और बहुआयामी बजट की आवश्यकता

रास्ता बंद किए जाने के विरोध में बार एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

धनबाद। सदर अस्पताल के मार्ग को बंद किए जाने के विरोध में जिला बार एसोसिएशन गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला गया। अधिवक्ताओं के पेन