रांची: देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. झारखंड के दो शहरों रांची और जमशेदपुर में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रदेश का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है.इसको लेकर राज्य के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अजय कुमार सिंह ने प्रदेश के सभी डीसी और सिविल सर्जन को कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिया. एसीएस हेल्थ द्वारा सभी डीसी और सिविल सर्जन को भेजे गए दिशा निर्देश में कहा गया है कि हाल के दिनों में कोविड 19( Covid-19) के नए मामले सामने आए. जिसमें ज्यादातर माइल्ड मामले थे, इसको देखते हुए विशेष सतर्कता और एहतियातन कदम उठाने की जरूरत है.
निटरिंग और रिपोर्टिंग करें सुनिश्चित: इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस (ILI) और सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इलनेस (SARI) के मरीजों के मामले में कोरोना जांच अवश्य कराई जाए और ऐसे मरीजों की रिपोर्टिंग सभी अस्पताल करें.सर्विलांस और टेस्टिंग बढ़ाई जाएः ACS हेल्थ ने अपने पत्र में सभी जिलों के डीसी और सिविल सर्जन से कोरोना टेस्टिंग गाइडलाइंस के अनुसार सर्विलांस और टेस्टिंग सुनिश्चित करने को कहा है. ILI के मामलों में 05% टेस्ट और SARI के मामले में 100% मरीजों की कोरोना जांच करने को कहा है.एक्यूट रेस्पिरेटरी के लक्षण वाले मरीजों के स्वास्थ्य पर नजर रखने का निर्देश. सांस लेने में परेशानी, छाती में दर्द या स्वास्थ्य बिगड़ने पर तत्काल सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मिले, यह सुनिश्चित करने को कहा गया है. इन निर्देशों के अलावा अस्पताल में मास्क पहनने की अनिवार्यता, अस्पतालों में IEC एक्टिविटी, अस्पताल में किसी भी आपात स्थिति से निपटने की सभी तैयारी सुनिश्चित करना शामिल है. इसके साथ ही दवा, टेस्टिंग किट, VTM किट की उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा गया है.इसके अलावा सभी सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की उपब्धता सुनिश्चित करने के लिए PSA प्लांट्स, LMO प्लांट, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर को जांच लेने को कहा गया है. सके साथ-साथ सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल करने को भी कहा गया है.
