पाकुड़ : डिजिटल ए टू जेड पब्लिक स्कूल जमशेदपुर में दसवीं वार्षिक उत्सव मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राम रंजन कुमार सिंह विशेष अतिथि डॉक्टर अब्दुल रहमान मदनी, ग्राबरियल मुर्मू ,मनोज भगत, राजकुमार भगत, रफीकुल इस्लाम, मनीरूल इस्लाम, जौहर सेख, पीस पब्लिक स्कूल के निर्देशक तथा सभी शिक्षक , गांव के मान्य गण्या आदमी जैसे भादू सेख, मुखिया सनाउल्लाह शेख और बहुत सारे आदमी उपस्थित रहे थे|
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के शिक्षक मो० लुतफूल हक ने सूरा तिलावत कर किया |उसके बाद स्कूल के बच्चों ने एक से एक बढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों से वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुक्त कर दिया जैसे कि आदिवासी डांस, नाटक, भाषण, डिबेट, क्विज कंपटीशन, एक्टिविटी सॉन्ग में डांस और बहुत सारे कार्यक्रम कर वहां के आदमी को मनोरंजन से भरपूर कर दिया।
स्कूल के बच्चों ने किया धमाल
इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल के वार्षिक परीक्षा का परीक्षा फल भी प्रकाशित किया गया| जिसमें मुस्लिम खातून 94.91% लाकर स्कूल टॉप , अल्फाज सेख 94.62% लाकर दूसरे टॉप तथा मधुमिता मंडल 91.20% नंबर लाकर थर्ड टॉप किया| तीनों को बारी-बारी से मुख्य अतिथि रामरंजन कुमार सिंह ने साइकिल देकर बच्चों के हौसला अफजाई किया|साथी साथ 8 क्लास के छात्र फातिमा खातून 84% नंबर लाकर फर्स्ट स्थान हासिल किया 7 क्लास का स्टूडेंट श्याम मंडल 84.53% लाकर फास्ट किया इस तरह सभी क्लास के 1 से 5 तक रैंक लाने वाले बच्चों को विशेष अतिथि ने मोमेंटो ट्रॉफी देकर उनकी हौसला लग जाए किया|
विद्यार्थियों का सर्वांग विकास जरूरी: वसिम आकराम
स्कूल के निर्देशक वसिम अकरम ने इस प्रोग्राम के अंत में सभी को धन्यवाद दिया | इस स्कूल के उप निदेशक मोहम्मद सुल्तान अहमद, प्रिंसिपल उत्तम कुमार वॉइस प्रिंसिपल मोहम्मद मुरसालीन, राजकुमार शर्मा, उर्दू शिक्षक लुतफुल हक, परवेज आलम, मुरसिदा खातून, सहवास आलम, निरुपमा मंडल, पारितोष कुमार, मासिउर रहमान, इम्तियाज आलम को मोमेंट तो देकर प्रोत्साहन दिया साथ ही साथ स्कूल के गर्वनिंग बॉडी जाफिरुल इस्लाम, अख्तरुल शेख, मुस्तफिजुर रहमान, रफीकुल शेख, अकुर शेख, सूरज सरकार, सैफुर रहमान ,असीकुल शेख, दिलवार सेख, लालटु सेख, मिसबाहुद्दीन सेख, एस मोहम्मद शेख,छुतर किसकु को शवाल देकर सम्मानित किया, और यह बताया कि किताबी ज्ञान से ज्यादा जरूरी है विद्यार्थियों का चौमुखी विकास किया जाए इसलिए डिजिटल ए टू जेड पब्लिक स्कूल के 10वीं वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन में बच्चों ने डिबेट क्विज भाषण नाटक यह सब करने से बच्चों का सर्वांगिंग विकास होते हैं बच्चों को बोलने की हौसला बढ़ाते हैं बच्चों की बहुत सारे विकास होते हैं बच्चे परिपक्व होते हैं और अपनी जिम्मेदारी को समझते हैं टीम को लेकर कैसे चलना है इनकी भी उनके पास एक एक्सपीरियंस होते हैं |और असीम अकरम ने यह भी बताया कि इस तरह के प्रोग्राम हर स्कूल में होना चाहिए|
