एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपने संबंधित एयरलाइंस से उड़ानों की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें. स्थिति सामान्य होने पर ही उड़ानों का संचालन दोबारा शुरू किया जाएगा.सोमवार को खराब मौसम और भारी बारिश की चेतावनी के बीच दो प्रमुख उड़ानों का रूट डायवर्ट कर दिया गया. दिल्ली से रांची आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट AXB 1113 रांची एयरपोर्ट नहीं पहुंची. इस फ्लाइट को वापस दिल्ली भेज दिया गया. वहीं, भुवनेश्वर से रांची आने वाली इंडिगो की फ्लाइट IGO 7361 को भी मौसम खराब होने के कारण रायपुर डायवर्ट किया गया.रांची एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से जारी बयान में बताया गया कि खराब मौसम की वजह से यह निर्णय लिया गया. एयरपोर्ट निदेशक आर. मौर्य ने कहा कि मौसम की स्थिति को देखते हुए रूट डायवर्ट किया गया है. यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है. दृश्यता बेहद कम थी, जिससे लैंडिंग संभव नहीं हो सकी.मौसम विभाग ने झारखंड के कई जिलों में सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश और गरज के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की है. विशेषकर रांची, बोकारो, खूंटी, रामगढ़ और लोहरदगा जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. खराब मौसम का असर सिर्फ हवाई उड़ानों पर ही नहीं, बल्कि सड़क यातायात और जनजीवन पर भी पड़ा है. कई इलाकों में जलजमाव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है.
