मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। शहर में एक बार फिर से दिनदहाड़े हत्या की वारदात ने लोगों में दहशत फैला दी है। इस बार अपराधियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात देर रात यादव नगर चौक के पास हुई, जहां मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को निशाना बनाया। मृतक की पहचान रामकिशोर चौधरी बताया जा रहा है.
घर लौटते वक्त अपराधियों ने मारी गोली
घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक, रामकिशोर चौधरी देर रात यादव बाहर से पान खाकर अपने घर लौट रहे थे. तभी पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. घटना के बाद व्यासाई की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के इलाके में सनसनी मच गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में यह मामला आपसी रंजिश या प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा लग रहा है. हालाकि अब तक ये स्पष्ट नहीं हुआ है हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है
