रांची : बिहार में महागठबंधन की बैठक में JMM को नहीं शामिल के सवाल के बीच अशोक चौधरी की सीएम सोरेन से मुलाकात ने सियासी पारा चढ़ा दिया है.बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव भले ही बिहार में होने हैं लेकिन इसकी सियासी राज्य के बाहर तक देखने को मिल रही है. ऐसे में पड़ोसी राज्य झारखंड इससे कैसे अछूता रह सकता है? झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने शुक्रवार (13 जून) को मुलाकात की. इसकी तस्वीर बकायदा झारखंड मुख्यमंत्री कार्यालय के एक्स हैंडल से शेयर की गई. इसमें लिखा गया, “मुख्यमंत्री से बिहार सरकार में भवन निर्माण विभाग के कैबिनेट मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री से यह उनकी शिष्टाचार भेंट बताई गई है । इस मुलाकात को शिष्टाचार ही रहा या ओर कुछ ?. लेकिन इस मुलाकात की टाइमिंग ने कई सियासी सवालों को छेड़ दिया है. दरअसल, पटना में गुरुवार (12) जून को महागठबंधन की बैठक हुई. इस बैठक में महागठबंधन के दल शामिल हुए लेकिन हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा को न्योता नहीं दिया गया. अब जेएमएम नाराज है.
