रांची/नई दिल्ली: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिशा-निर्देश पर झारखंड में औद्योगिक विकास और समग्र प्रगति को गति देने के उद्देश्य से राज्य के उद्योग सचिव अरवा राजकमल और ज़ियाडा (JIADA) के प्रबंध निदेशक वरुण रंजन ने नई दिल्ली में कई महत्वपूर्ण संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इन बैठकों में रणनीतिक सहयोग और निवेश संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। JICA ने जताई रणनीतिक सहयोग में रुचि झारखंड प्रतिनिधिमंडल ने जापानी अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (JICA) इंडिया की अपर मुख्य विकास विशेषज्ञ सुश्री अदिति पुरी से मुलाकात की। इस दौरान JICA ने राज्य में औद्योगिक विकास, स्वास्थ्य अवसंरचना और कौशल विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और इन क्षेत्रों में रणनीतिक सहयोग की संभावनाओं में गहरी रुचि दिखाई। JETRO बनाएगा झारखंड को जापानी निवेश का केंद्र उद्योग सचिव ने जापान एक्सटर्नल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JETRO) इंडिया के मुख्य महानिदेशक श्री सुजुकी ताकाशी से भी मुलाकात की। JETRO ने झारखंड को जापानी निवेशकों से जोड़ने के लिए हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया। दोनों पक्षों ने मिलकर राज्य में नए निवेश अवसर खोलने और आउटरीच कार्यक्रम आयोजित करने पर सहमति जताई। NEC के साथ डिजिटल और तकनीकी साझेदारी की संभावनाएं दिल्ली स्थित झारखंड भवन में NEC कॉर्पोरेशन के कॉरपोरेट स्ट्रेटेजी प्रमुख श्री रयोहेई आइबा के साथ हुई बैठक में आईटी सॉल्यूशन, दुर्लभ मृदा खनिजों के खनन में डिजिटल तकनीक, और NEC के सहयोग से जापानी भाषा अकादमी की स्थापना जैसे संभावित क्षेत्रों पर चर्चा हुई। NEC ने झारखंड की डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन यात्रा में सक्रिय भागीदारी की इच्छा जताई। इन बैठकों के माध्यम से झारखंड सरकार ने राज्य में वैश्विक निवेश, तकनीकी सहयोग और विकास के नए द्वार खोलने की दिशा में ठोस कदम बढ़ाया है। राज्य सरकार की यह पहल झारखंड को एक मजबूत औद्योगिक और तकनीकी केंद्र के रूप में स्थापित करने में सहायक साबित होगी।
