वित्त मंत्री ने 16वें वित्त आयोग से केंद्रीय करों में राज्यांश 50% , बकाया 1,36,042 करोड़ रुपये मांगे

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

रांची: झारखंड सरकार ने 16वें वित्त आयोग के समक्ष केंद्रीय कर संग्रह से प्राप्त राशि में राज्यों के लिए 41% की जगह 50% हिस्सेदारी की मांग की है. शुक्रवार 30 मई को केंद्रीय वित्त आयोग के समक्ष प्रस्ताव पेश करते हुए झारखंड सरकार ने प्रेजेंटेशन के जरिए मांग रखी और अगले पांच वित्तीय वर्षों के लिए तीन लाख तीन हजार करोड़ की मांग की. हालांकि, राजधानी के होटल रेडिसन ब्लू में वित्त आयोग के साथ राज्य सरकार के आला अधिकारियों की मैराथन बैठक में वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर राज्यों की हिस्सेदारी बढ़ाकर 55% करने की मांग करते दिखे.

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा पर केंद्र के शुद्ध कर संग्रह का 41% राज्यों को दिया जा रहा है. मैं मांग करता हूं कि राज्यों को दी जाने वाली राज्यांश 41% से बढ़ाकर 55% की जाए. राज्यों को केंद्रीय वित्त आयोग से अपेक्षा है कि वह राज्यों के बीच विकास की असमानता को दूर करने या राज्यों के बीच समानता बनाने के लिए कम विकसित राज्यों को अधिक राशि देने की अनुशंसा केंद्र सरकार से करे.राज्य सरकार द्वारा दिए गए प्रस्ताव की जानकारी देते हुए 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगड़िया ने पत्रकारों को बताया कि झारखंड ने राज्यांश के मानक में बदलाव की मांग की है, जिसके तहत तुलनात्मक आय के लिए 15वें वित्त आयोग द्वारा निर्धारित 45% अंक को बढ़ाकर 50% करने की मांग की गई है. इसी तरह, जनसंख्या पर निर्धारित 15% की जगह 17.5% क्षेत्रफल पर निर्धारित 15% अंक, जीएसटी क्षतिपूर्ति पर 5% अंक, वन एवं पारिस्थितिकी पर निर्धारित 10% से बढ़ाकर 12.5% ​​अंक करने तथा जनसांख्यिकी पर निर्धारित 12.5 अंक को समाप्त करने की मांग की गई है.

 

मीडिया के एक सवाल के जवाब में वित्त आयोग ने कहा कि नगर निकाय चुनाव नहीं होने के कारण 15वें वित्त आयोग के तहत अनुदान की लंबित राशि इस वर्ष चुनाव होने पर राज्य को मिल जाएगी. इस वर्ष चुनाव नहीं होने पर यह नहीं मिल पाएगी.वित्त आयोग के समक्ष केंद्र पर बकाया राज्यांश पर चर्चा करते हुए राज्य के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कोयला खनन क्षेत्र की विभिन्न कोयला कंपनियों पर कुल 1,36,042 करोड़ रुपये की राशि बकाया है. अगर केंद्र सरकार इस बकाया राशि का भुगतान कर दे तो झारखंड के विकास को निश्चित रूप से गति मिलेगी. इसके अलावा झारखंड को केंद्र सरकार से वर्ष 2024 से मई 2025 तक मनरेगा के तहत सामग्री मद में 775 करोड़ रुपये और मजदूरी मद में 525 करोड़ रुपये यानी कुल 1300 करोड़ रुपये अब तक नहीं मिले हैं.

 

वहीं उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत वित्तीय वर्ष 2019-20 से वित्तीय वर्ष 2024-25 तक केंद्र सरकार से मिलने वाली कुल राशि 11,152.89 करोड़ रुपये के विरुद्ध मात्र 5917.46 करोड़ रुपये ही मिले हैं. केंद्र सरकार की ओर से कुल 5235.43 करोड़ रुपये की राशि अभी तक नहीं दी गई है. इसी तरह राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत झारखंड को अभी भी 78 करोड़ 27 लाख रुपये मिलना बाकी है

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

शिबू सोरेन की सेहत में निरंतर सुधार

रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में सतत सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली के सर

विडंबना इंटर में एडमिशन के लिए भटक रही शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती

चाईबासा 1837 में सेरेंगसिया घाटी में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए कोल विद्रोह के नायक रहे शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती इंटरमीडिएट में

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन

रांची : रांची में नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके साथ झारखंड को 6300 करोड़ की 11 NH परियोजनाओं की

साहिबगंज में रेल हादसा : न ड्राइवर ,न गार्ड दौड़ी ट्रेन खड़ी गाड़ी से टकराई, 14 बोगियां हुई बेपटरी

साहिबगंज झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड स्थित बिन्दुवासिनी रैक लोडिंग साइट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. एक मालगाड़ी की