पाकुड़ : कृषि विज्ञान केन्द्र महेशपुर पाकुड़ में समेकित पोषक तत्व प्रबन्धन विषय पर 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में कुल 33 प्रशिक्षार्थी ने भाग लिया। जो पाकुड़ जिले के विभिन्न लैम्पस, पैक्स के अध्यक्ष या सचिव या अन्य कार्यकारणी सदस्य है। शनिवार के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ संजय कुमार, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान ने जैविक खेती का आज के युग में महत्व पर प्रकाश डाला।उन्होंने कहा कि जीवाणु खाद के रूप में राइजोबियम एवं ऐजेटो बैक्टर का प्रयोग एवं विस्तार से प्रचार प्रसार करने की आवश्यकता बताई।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने प्रशिक्षार्णयों को क्षमता विकास, प्रशिक्षण का महत्व एवं इसके उद्देश्य पर विस्तार से चर्चा की। कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 25 नवम्बर से प्रारंभ होकर 9 दिसम्बर को समापन होगा। मिट्टी की उर्वरा क्षमता को बनाए रखना तथा मृदा में पोषक तत्व को सुरक्षित करना है जिससे की आने वाली पीढ़ी के लिए मिट्टी उपजाऊ रह सकें। साथ ही कहा कि प्रशिक्षण के उपरान्त सभी को प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
