सिमडेगा ; बाल संप्रेक्षण गृह से 6 बच्चे फरार हो गए हैं. ये सभी बच्चे अलग-अलग कांडों में पकड़े गए थे. जानकारी के अनुसार ड्राम लगाकर बच्चे संप्रेक्षण गृह की बाउंड्री फांदकर फरार हो गए. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बच्चों की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है और बच्चों को जल्द से जल्द पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। फरारी की इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।प्रशासन द्वारा बाल संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा खामियों की जांच के भी निर्देश दिए गए हैं। खबर लिखे जाने तक बच्चों का कोई सुराग नहीं लग पाया था।इधर, बाल संप्रेक्षण गृह से बच्चों के फरार होने की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. विदित हो कि कुछ माह पूर्व भी बाल संप्रेक्षण गृह के एक बच्चे के साथ मारपीट की घटना हुई थी. जिसके पश्चात सदर अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई थी. इस मामले में परिजनों ने बच्चे के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था और अब एक साथ 6 बच्चों के भागने का मामला सामने आने के बाद बाल संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.
