सुनेत्रा पवार बनीं महाराष्ट्र की पहली महिला उप मुख्ममंत्री

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
मुंबई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के दिवंगत नेता अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने शनिवार शाम यहां महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। वह राज्य की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बनी हैं। श्रीमती पवार को आबकारी, खेल तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सौंपे गये हैं। ये विभाग उप मुख्यमंत्री रहते हुए श्री अजित पवार के पास भी थे और इसके अलावा उनके पास वित्त एवं नियोजन विभाग भी थे। अब वित्त विभाग मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने अपने पास रखा है। श्री पवार का 28 जनवरी को बारामती में एक विमान दुर्घटना में निधन हो गया था। श्रीमती पवार को राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने राजभवन में आयोजित संक्षिप्त समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। शपथ ग्रहण समारोह में श्री फडणवीस, उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य, राकांपा के वरिष्ठ प्रफुल्ल पटेल समेत पार्टी के कई नेता तथा कार्यकर्ता और कुछ अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। इससे पहले शनिवार दोपहर में श्रीमती पवार को राकांपा विधायक दल का नेता चुना गया था। उन्होंने नेता चुने जाने के बाद राज्यसभा की सदस्यता से अपना इस्तीफा भेज दिया। उन्हें छह माह के भीतर राज्य विधानसभा या विधान परिषद का सदस्य बनना होगा। माना जा रहा है कि वह श्री पवार के निधन से रिक्त हुई बारामती विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी। श्रीमती पवार का जन्म महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में 18 अक्टूबर 1963 को एक किसान परिवार में हुआ। भगवंतराव पाटिल और द्रौपदी बाजीराव पाटिल के घर पैदा हुईं सुनेत्रा पवार ने औरंगाबाद में एसबी कॉलेज से वाणिज्य में स्नातक की पढ़ाई की। उनकी 1985 में अजित पवार से शादी हुई। उन्होंने 2010 में भारतीय पर्यावरण मंच नाम के गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) बनाया। इस एनजीओ ने देश में इको-विलेज मॉडल की अवधारणा को सशक्त बनाया है। उन्होंने जैव-विविधता के संरक्षण और जल संसाधन प्रबंधन के क्षेत्र में बहुत काम किया है। इसके अलावा उन्होंने महाराष्ट्र के 86 गांवों में निर्मल ग्राम आंदोलन नाम के एक स्वयं-सहायता समूह की अगुवाई भी की। उन्होंने इस आंदोलन की बदौलत काटेवाड़ी गांव को 2008 में देश का पहला इको-विलेज बनाया। श्रीमती पवार 2006 से बारामती हाई-टेक टेक्सटाइल पार्क की अध्यक्ष हैं। वह विद्या प्रतिष्ठान की ट्रस्टी भी हैं। श्रीमती पवार ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बारामती से चुनाव लड़ा था, लेकिन वह राकांपा (शरद पवार) की उम्मीदवार श्रीमती सुप्रिया सुले से पराजित हो गयीं थीं। इसके बाद श्रीमती पवार जून 2024 में राज्यसभा का सदस्य निर्वाचित हुई थीं।
kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

भाजपा जिसे नहीं कर पाई, हेमंत सरकार ने कर दिखाया : शिल्पी

रांची। मंत्री शिल्पीं नेहा तिर्की ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने शासनकाल में जाे नहीं कर पाई, राज्य में कांग्रेस-झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) की

सीबीआई ने 50 हजार घूस लेते सेना के हवलदार और उसके रिश्तेदार को किया गिरफ्तार

रांची। सीबीआई (एसबी, रांची) ने 50 हजार रुपये घूस लेते हुए सेना के हवलदार और एक निजी व्यक्ति को गिरफ़्तार किया। गिरफ़्तार हवलदार का नाम

ऑटिज़्म के इलाज में स्वीकृत और निगरानी वाला क्लिनिकल ट्रायल ही मान्य : उच्चतम न्यायालय

नई  दिल्ली, ; उच्चतम न्यायालय ने स्पष्ट किया है कि ऑटिज़्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर (एएसडी) के इलाज के लिए स्वीकृत और निगरानी वाले क्लिनिकल ट्रायल के

अरब देशों के साथ व्यापार, ऊर्जा और तकनीक में साझेदारी मजबूत करने को प्रतिबद्ध भारत: मोदी

नई दिल्ली ; प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अरब देशों के साथ व्यापार और निवेश, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य सेवा तथा अन्य क्षेत्रों में सहयोग को और