तालझारी: प्रखंड के बीडीओ कक्ष में गुरुवार को बीडीओ पवन कुमार ने प्रखंड के 13 पंचायतों के मुखिया और पंचायत समिति सदस्य के साथ बैठक कर पंचायतों में चल रही योजनाओं की समीक्षा की। बीडीओ ने 15वीं वित्त और मनरेगा योजना की राशि से ऐसे योजनाओं का चयन कर क्रियान्वित करने का निर्देश दिया। जिससे गांवों की बुनियादी ढांचा को सुदृढ़ हो सके। उन्होंने अबुआ आवास के निर्माण में तेजी लाने और इसे प्राथमिकता के आधार पर ससमय पूरा करने को कहा। बीडीओ ने कहा कि योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन से ही जनता को इसका लाभ मिल सकेगा। योजनाओं की स्वीकृति से लेकर क्रियान्वयन में मुखिया और पंचायत समिति सदस्य की अहम भागीदारी होती है। मुखिया को योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर जागरूक और गंभीर रहना होगा। इस दौरान मुखिया से जनहित की योजनाओं को प्राथमिकता देकर जनता तक लाभ पहुंचाने को कहा गया। उन्होंने सभी मुखिया और पंचायत समितियों से अधिकारियों-कर्मियों से समन्वय बना कर विकास योजनाओं का क्रियान्वयन करने और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरुरतमंदों तक पहुंचाने का निर्देश दिया। बैठक में मनरेगा कार्य के कार्यान्वयन में पंचायत समिति सदस्य एवं मुखिया के अधिकार एवं कार्यों पर विस्तृत चर्चा किया गया।पंचायत समिति सदस्य और मुखिया के बीच बेहतर समन्वय बना रहे क्योंकि पंचायत मुखिया और समिति सदस्य दोनों ही प्रतिनिधि हैं।जनप्रतिनिधियों को सरकार के निर्देशानुसार ही कार्य करना है। विकास कार्य की गति बरकरार रखने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों के बीच पारस्परिक समन्वय आवश्यक है। बिना आपसी सामंजस्य के कोई भी योजना सफल नही होगा और पंचायतों का विकास अवरुद्ध हो सकता है। बैठक में मुखिया पौलुस मुर्मू, गोपाल हाँसदा, मेरी टुडू, सबी मरांडी, रोजलीन मुर्मू, लखन पहाड़िया, पंचायत समिति सदस्य मोतीलाल मंडल, मोहम्मद जफर, सहित अन्य उपस्थित थे।
