पैतृक गांव में मुख्यमंत्री नहीं ,शोक और संस्कार के बीच पुत्र धर्म निभा रहे हेमंत

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

नेमरा: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पैतृक गांव नेमरा में हैं। वे अपने पिता और झारखंड आंदोलन के महानायक दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद संथाली परंपरा के अनुरूप चल रहे श्राद्ध कर्म का एक-एक चरण भावनात्मक संकल्प के साथ निभा रहे हैं।

गुरुवार को उन्होंने श्राद्ध के ‘तीन कर्म’ से जुड़ी विधियों का निर्वहन किया। इसके पहले बुधवार की शाम उन्होंने गांव के बुजुर्गों और परिजनों संग बैठकर आगे के कर्मकांड– तीन नहान, दस कर्म और अंत में होने वाले पिंडदान को लेकर चर्चा की थी।

पांच अगस्त को जब उन्होंने अपने पिता को मुखाग्नि दी, तब संथाली रिवाज के अनुसार उन्होंने वही वस्त्र धारण किया था, जिससे दिवंगत पिता का कफन बना था। तब से श्राद्ध संपन्न होने तक वह इसी वस्त्र में रहेंगे। वह इस दौरान न तो गांव की सीमा पार कर सकते हैं, न ही पुरखों के जमाने से चली आ रही परंपरा को सकते हैं। परंपरा कहती है कि मुखाग्नि देने वाला ‘मुखिया’ कहलाता है, और उसे सीमित दायरे में ही रहकर समस्त विधि-विधान संपन्न करना होता है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन यही कर रहे हैं– एक बेटे, एक ‘मुखिया’ और संथाल परंपरा के संवाहक की भूमिका में।

इस बीच, राज्यपाल संतोष गंगवार भी गुरुवार को नेमरा पहुंचे। उन्होंने दिवंगत शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और मुख्यमंत्री से मुलाकात की। राज्य का शासन फिलहाल दूर से चल रहा है– जरूरी निर्देश वे फोन पर दे रहे हैं। विभागों के वरिष्ठ अधिकारी आवश्यकतानुसार गांव पहुंचकर उनका मार्गदर्शन ले रहे हैं। लेकिन मुख्यमंत्री की दिनचर्या फिलहाल सिर्फ एक ही धुरी पर घूम रही है– अपने पिता के श्राद्ध कर्म की पूर्णता।

यह महज परंपरा नहीं, बल्कि एक बेटे का अपने पिता के प्रति वह आदर है, जो शब्दों से कहीं ज्यादा कर्म में झलकता है।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट भी साझा किया –”नेमरा की यह क्रांतिकारी और वीर भूमि, दादाजी की शहादत और बाबा के अथाह संघर्ष की गवाह है। यहां के जंगलों, नालों-नदियों और पहाड़ों ने क्रांति की हर गूंज को सुना है – हर कदम, हर बलिदान को संजोकर रखा है। नेमरा की इस क्रांतिकारी भूमि को शत-शत नमन करता हूँ। वीर शहीद सोना सोबरन मांझी अमर रहें! झारखण्ड राज्य निर्माता वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन अमर रहें!”

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ईडी की बड़ी कार्रवाई: अनिल अंबानी समूह की 1,120 करोड़ की संपत्ति जब्त

नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी की रिलायंस समूह की 18 संपत्तियों, फिक्स्ड डिपॉजिट, बैंक में जमा राशि और असूचीबद्ध निवेश

आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद : पुतिन

नई दिल्ली : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान उन्हें भारत आमंत्रित करने के

यात्रियों को राहत: इंडिगो ने मांगी माफी, 15 दिसंबर तक टिकट रद्द पर पूरा पैसा वापस

नई दिल्ली : निजी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करने के प्रभावित लोगों और हवाई अड्डे पर फंसे यात्रियों से

लोकसभा से ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ पारित

नई दिल्‍ली । लोकसभा ने बुधवार को ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ को पारित कर दिया। यह विधेयक तंबाकू उत्‍पाद पर मौजूदा वस्‍तु एवं