800 करोड़ जीएसटी घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, रांची-धनबाद समेत कई शहरों में छापे, हवाला से मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने करीब 800 करोड़ रुपये के बहुचर्चित जीएसटी घोटाले में बुधवार को झारखंड, पश्चिम बंगाल और मुंबई में कुल 12 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। ईडी सूत्रों के अनुसार, छापेमारी में बरामद दस्तावेजों से इस बात के साक्ष्य लगे हैं कि घोटाले को आरोपियों ने मनी लॉन्ड्रिंग के लिए हवाला और अंगड़िया नेटवर्क का इस्तेमाल किया है। इस घोटाले में यह ईडी की दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले 8 मई को नौ ठिकानों पर छापे मारे गए थे और छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था। बुधवार को रांची में व्यापारी श्याम ठक्कर के प्रतिष्ठान “कामधेनु इंटरप्राइजेज” पर छापा पड़ा। ईडी के अनुसार, उनका संबंध घोटाले से जुड़ी शेल कंपनियों से है। राज्य के सरायकेला निवासी पंचानंद सरदार और जमशेदपुर के व्यापारी ज्ञानचंद जायसवाल के खिलाफ भी ईडी ने जांच की है। आरोप है कि जायसवाल ने कथित रूप से फर्जी बिलिंग के ज़रिए 54 करोड़ का इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) हासिल किया। ज्ञानचंद जयसवाल का बेटा राज जयसवाल कोलकाता स्थित कंपनियों का निदेशक है और वह अपने पिता के साथ मिलकर फर्जी कंपनियों के माध्यम से टैक्स घोटाले में शामिल है। धनबाद के चीनू अग्रवाल और मुंबई के व्यापारी अंकेश जैन उर्फ मलिक जी के परिसरों पर भी छापेमारी की कार्रवाई की गई। इन व्यापारियों पर नकली बिलों और हवाला चैनलों के ज़रिए काली कमाई को सफेद करने का आरोप है। जांच में सामने आया है कि इन व्यापारियों ने ऑनलाइन नौकरी का झांसा देकर लोगों से आधार, पैन और बैंक डिटेल्स जुटाई और उनके नाम पर फर्जी कंपनियां बनाईं। इन्हीं कंपनियों के माध्यम से जीएसटी इनवॉइस जारी कर आईटीसी का लाभ लिया गया। इसके बाद कंपनियों को बंद कर दिया गया। ईडी इस घोटाले का मास्टरमाइंड कोलकाता का शिव कुमार देवड़ा को मान रही है, जो पहले दौर की छापेमारी में ही गिरफ्तार हो चुका है।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ग्रामीण विकास में अभियंताओं की भूमिका अहम : मंत्री दीपिका पांडे सिंह

रांची। डिप्लोमा अभियंता संघ, झारखंड द्वारा आयोजित 58वें अभियंता दिवस समारोह में भारत रत्न श्री मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा का अनावरण किया गया और उत्कृष्ट

अभियंताओं के योगदान से ही बनेगा आधुनिक झारखंड: दीपिका पांडे सिंह

रांची : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि आधुनिक झारखंड के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका अहम है

रिसालदार बाबा मजार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की चादरपोशी , खुशहाली के लिए मांगी दुआ

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 218वें उर्स के अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पहुंचे। परंपरा के

टाटा मोटर्स बना रही हाइड्रोजन इंजन व ई-व्हीकल, सीएम को कराया अवगत

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में टाटा मोटर्स लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल