दिल्ली ; भारत सरकार ने पांच उच्च न्यायालयों – आंध्र प्रदेश, कलकत्ता, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक – में 16 न्यायाधीशों की नियुक्ति की घोषणा की है. केंद्रीय कानून मंत्री ने ट्विटर पर इस बारे में जानकारी दी. इसके अलावा, कलकत्ता उच्च न्यायालय के सात अतिरिक्त न्यायाधीशों का कार्यकाल भी एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है. यह नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा मुख्य न्यायाधीश के परामर्श से की गई है. केंद्र सरकार ने शुक्रवार को आंध्र प्रदेश, कलकत्ता, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक के उच्च न्यायालयों में 16 न्यायाधीशों की नियुक्तियों को अधिसूचित किया. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने नियुक्तियों को अधिसूचित करने की सूचना सोशल साइट ‘एक्स’ पर दी. मेघवाल ने बताया कि भारत के संविधान की ओर से दी गई शक्तियों के अनुरूप भारत के राष्ट्रपति ने भारत के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श के बाद उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों और अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति की है.
