रांची। रिम्स के डायरेक्टर डॉ. राजकुमार को व्हाट्सएप कॉल के जरिए धमकी मिलने का मामला सामने आया है। चंदन कुमार नाम के व्यक्ति ने उन्हें फोन कर 15 दिनों के भीतर जूते से पीटकर रांची से बाहर करने की धमकी दी। जानकारी के मुताबिक, धमकी भरे कॉल में आरोपी ने कहा, “बहुत सम्मान करा लिया तुमने, अब तुम्हें 15 दिनों के अंदर जूते से पीटकर रांची से बाहर करूंगा।” बताया जा रहा है कि आरोपी युवक मई माह में भी रिम्स डायरेक्टर से मुलाकात कर चुका है। घटना की शिकायत बरियातू थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और कॉल करने वाले व्यक्ति के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है।
