भारत ने मुनीर की गिदड़भभकी का दिया जवाब, कहा- न्यूक्लियर धमकी पाक की पुरानी आदत, भारत झुकेगा नहीं

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

नई दिल्ली। पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर द्वारा भारत को अमेरिकी धरती से परमाणु धमकी देने पर भारत ने सोमवार को कड़ा जवाब दिया है। विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि परमाणु हथियारों की धमकी देना पाकिस्तान की पुरानी और गैरजिम्मेदाराना आदत है, जिस पर भारत कभी भी झुकने वाला नहीं है। मंत्रालय ने कहा कि भारत को अपनी सुरक्षा करना अच्छे से आता है और यह किसी भी तरह की न्यूक्लियर ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा। विदेश मंत्रालय ने कहा, “किसी मित्र देश की धरती से इस तरह की टिप्पणियाँ खेदजनक हैं। ऐसे बयान न केवल गैरजिम्मेदाराना हैं, बल्कि उस देश की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हैं, जहां परमाणु हथियारों की सुरक्षा पर भरोसा नहीं किया जा सकता।” मुनीर इस वक्त अमेरिका के दौरे पर हैं। रविवार को एक कार्यक्रम में उसने कहा था कि हम भारत में सिंधु नदी पर डैम बनने का इंतजार करेंगे, और भारत जब ऐसा कर लेगा तो फिर 10 मिसाइल मारकर उसे गिरा देंगे। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बुरी तरह पिटने वाले पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने भारत को अमेरिकी जमीन से न्यूक्लियर धमकी दी है। आसिम मुनीर ने ये धमकी, टाम्पा के ग्रैंड हयात होटल में पाकिस्तान मूल के कारोबारी अदनान असद की तरफ से रखे गये एक डिनर कार्यक्रम में दी है, जिसमें करीब 120 पाकिस्तानी डायस्पोरा के सदस्य मौजूद थे। फील्ड मार्शल मुनीर अमेरिका की मध्य कमान के कमांडर जनरल माइकल कुरिल्ला के सेवानिवृत्ति समारोह में शामिल होने फ्लोरिडा आया था। इस समारोह में इजराइल के रक्षा बलों का एक प्रतिनिधि भी मौजूद था। यह दो महीने में उनकी अमेरिका की दूसरी यात्रा है। इससे पहले वह 14 जून को वॉशिंगटन डीसी में अमेरिकी सेना की 250वीं वर्षगांठ के जश्न में शामिल हुआ था। इसके अलावा मुनीर ने राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ व्हाइट हाउस में दो घंटे की लंच मीटिंग की थी। यह बैठक बंद कमरे में हुई थी। यह पहली बार था जब किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ की मेजबानी की।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ग्रामीण विकास में अभियंताओं की भूमिका अहम : मंत्री दीपिका पांडे सिंह

रांची। डिप्लोमा अभियंता संघ, झारखंड द्वारा आयोजित 58वें अभियंता दिवस समारोह में भारत रत्न श्री मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा का अनावरण किया गया और उत्कृष्ट

अभियंताओं के योगदान से ही बनेगा आधुनिक झारखंड: दीपिका पांडे सिंह

रांची : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि आधुनिक झारखंड के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका अहम है

रिसालदार बाबा मजार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की चादरपोशी , खुशहाली के लिए मांगी दुआ

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 218वें उर्स के अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पहुंचे। परंपरा के

टाटा मोटर्स बना रही हाइड्रोजन इंजन व ई-व्हीकल, सीएम को कराया अवगत

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में टाटा मोटर्स लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल