रांची। झारखंड सरकार के सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग और भारतीय लोक कल्याण संस्थान के संयुक्त प्रयास से दो दिवसीय जनजातीय महोत्सव का शुभारंभ हुआ। यह महोत्सव झारखंड सरकार द्वारा वित्तीय सहायता अनुदान के तहत आयोजित किया गया है। पहले दिन की शुरुआत भारतीय लोक कल्याण संस्थान द्वारा आयोजित सोहराई चित्रकला कार्यशाला से हुई। इस कार्यशाला में हजारीबाग की प्रसिद्ध सोहराई कलाकार अनीता देवी ने झारखंड के विभिन्न जिलों से आए लगभग पचास प्रतिभागियों को सोहराई चित्रकला की बारीकियां सिखाईं। इस कार्यशाला में बोकारो, हजारीबाग, रामगढ़, धनबाद और लोहरदगा के कलाकारों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय लोक कल्याण संस्थान के सचिव कुणाल सिंह, ऋषिकेश लाल निदेशक युवा नाट्य संगीत अकादमी, रिलेशन निदेशक आशुतोष द्विवेदी, जितेंद्र कुमार, मनीष कुमार और गुलशन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजकुमार, काजल, अमित कुमार राम सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस दो दिवसीय महोत्सव का समापन अगले दिन दोपहर तीन बजे ऑड्रे हाउस में होगा। महोत्सव के दौरान जनजातीय कला-संस्कृति को संरक्षण और प्रोत्साहन देने के लिए कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सचिव कुणाल सिंह ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य जनजातीय परंपराओं और कला को आम जन तक पहुंचाना तथा युवाओं में लोक कला के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों और दर्शकों का धन्यवाद किया और महोत्सव की सफलता की कामना की।

ईडी की बड़ी कार्रवाई: अनिल अंबानी समूह की 1,120 करोड़ की संपत्ति जब्त
नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी की रिलायंस समूह की 18 संपत्तियों, फिक्स्ड डिपॉजिट, बैंक में जमा राशि और असूचीबद्ध निवेश




