डीएसपीएमयू में विश्व फोटोग्राफी दिवस पर छात्रों ने दिखाई शानदार रचनात्मकता

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram


डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, राँची के स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में आज विश्व फोटोग्राफी दिवस बेहद उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस मौके पर छात्रों ने फोटोग्राफी के विविध रंग बिखेरे और फोटो प्रदर्शनी लगाकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक विषयों पर फोटो कैप्चर कर प्रदर्शनी में प्रस्तुत किए, जिनमें उनकी दृष्टि और कल्पनाशीलता झलकती रही।
इस आयोजन को सफल बनाने में संदीप कुमार राणा, सचिन कुमार महतो, अनिशा सिंह, शिवान साहू, अंकित कुमार उपाध्याय, नितिन कुमार, महि राज, नेहा कुमारी, सिद्धि यादव, जया कुमारी, मोहम्मद नाविद अंसारी और खुशबू कुमारी जैसे छात्रों का योगदान सराहनीय रहा। इन सभी ने मिलकर विश्व फोटोग्राफी दिवस को यादगार बना दिया।
आयोजन के दौरान फोटोग्राफी के तकनीकी पक्षों पर भी चर्चा की गई और छात्रों को फोटो जर्नलिज्म तथा मीडिया फोटोग्राफी के व्यावसायिक अवसरों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक रवि प्रकाश, दिवाकर सिंह और दीप्ति गौरव ने छात्रों को फोटोग्राफी को अपना करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। विभागाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए आगे भी ऐसे रचनात्मक आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया।

Ravi Prakash
Author: Ravi Prakash

रवि प्रकाश एक अनुभवी मीडिया प्रोफेशनल हैं, जिनके पास फिल्म, टीवी और डिजिटल मीडिया में 10+ वर्षों का अनुभव है। इन्होंने क्राइम पैट्रोल, देवों के देव महादेव, पुलिस फाइल्स जैसे टीवी शोज़ और कई कॉर्पोरेट फिल्म्स में DOP और एडिटर के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में ये डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची में मास कम्युनिकेशन विषयों के विज़िटिंग फैकल्टी हैं और कई मीडिया हाउस को वीडियो व सोशल मीडिया सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

नामांकन से नतीजे तक खर्च की निगरानी, तीन दौर में होगी प्रत्याशियों की जांच

रांची : निकाय चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले चुनाव खर्च पर इस बार राज्य निर्वाचन आयोग की कड़ी निगरानी रहेगी। आयोग ने

यूजीसी के फैसले के खिलाफ सड़क पर उतर कर स्वर्ण महासंघ ने जताया विरोध

पूर्वी सिंहभूम। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के हालिया फैसलों के विरोध में गुरुवार को स्वर्ण महासंघ के आह्वान पर सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे और

झारखंड के 25 वर्षों के सफर को नई दिशा देगा मजबूत और बहुआयामी बजट: मुख्यमंत्री

रांची। झारखंड राज्य 25 वर्षों का सफर तय कर चुका है। ऐसे में इस बार राज्य के लिए मजबूत, संतुलित और बहुआयामी बजट की आवश्यकता

रास्ता बंद किए जाने के विरोध में बार एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

धनबाद। सदर अस्पताल के मार्ग को बंद किए जाने के विरोध में जिला बार एसोसिएशन गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला गया। अधिवक्ताओं के पेन