रांची। आजसू ने शनिवार को रांची विश्वविद्यालय में जमकर हंगामा किया। आरोप है कि सत्र 2022-26 के चौथे सेमेस्टर भूगोल की उत्तरपुस्तिकाएं (कॉपियां) गायब हो गई हैं। इसकी जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में आजसू कार्यकर्ता विश्वविद्यालय पहुंचे और प्रशासनिक भवन में तालाबंदी कर दी। छात्र संगठन ने कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक और कुलानुशासक को घंटों तक कक्ष में बंधक बनाए रखा। इस दौरान छात्र नेताओं ने मांग की कि पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट दी जाए। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि दोषियों पर तुरंत निलंबन और कड़ी कार्रवाई की जाए। करीब तीन घंटे तक चले गतिरोध के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने आजसू के दबाव के आगे झुकते हुए एक जांच कमेटी गठित करने और एक सप्ताह में जांच पूरी करने का आदेश जारी किया। इसके बाद ही छात्र संगठन ने तालाबंदी खत्म की। आजसू प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने कहा कि यह छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ है और किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो, प्रदेश उपाध्यक्ष ऋतुराज शाहदेव, प्रताप सिंह, राजेश सिंह, सक्षम झा, रवि रोशन, सौरभ यादव, राज दुबे, प्रियांशु, मुकेश और इंसान नायक समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
