धनबाद : नीरज सिंह हत्याकांड मामले में कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में पूर्व विधायक संजीव सिंह समेत सभी आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया है. विधायक संजीव सिंह को जमानत मिलने के बाद सिंह मेंशन में खुशी की लहर है. समर्थकों के द्वारा सिंह मेंशन के बाहर जमकर आतिशबाजी की गई. मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी. वहीं संजीव सिंह का मां कुंती सिंह झरिया विधायक सह संजीव सिंह की धर्मपत्नी रागिनी सिंह भी मौजूद रही । कोर्ट का फैसला आने के बाद पूर्व विधायक संजीव सिंह की पत्नी और झरिया विधायक रागिनी सिंह ने अपने समर्थकों के साथ जश्न मनाया। विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि न्यायालय पर मुझे पूरा विश्वास था, आशा और विश्वास पर हमने सात साल गुजारे, उस विश्वास को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. जितना भी बोले वह कम है. आज सत्य की जीत हुई है. एक न्यायालय नीचे है तो एक न्यायालय ऊपर भी है. मुझे दोनों ही पर पूरा विश्वास था. आने वाले समय पर भी हमें भरोसा है, जिस तरह से जमानत मिली है, उन्होंने कहा कि मुझसे ज्यादा झरिया की जनता आस लगाए हुए थी. हमसे चार गुना प्रार्थना धनबाद की जनता कर रही थी. हर एक मां, भाई और बहन ने उनके लिए प्रार्थना की है.
