चावल की बोरियों में छिपाई गई 13,400 बोतल कफ सिरप बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

रांची। रांची पुलिस ने दवा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए एक ट्रक पर लदा 13,400 बोतल कफ सिरप फेन्सीडिल जब्त किया है। यह कार्रवाई मांडर थाना क्षेत्र के टांगरबसली मोड़ -39 पर की गई। बरामद कफ सिरप की बाजार कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार,  1 नवंबर की रात करीब 10:30 बजे  रांची के एसएसपी को उत्तर प्रदेश क्राइम ब्रांच से गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक में अवैध कफ सिरप लोड कर रांची जिले के चान्हो थाना क्षेत्र से किसी अन्य राज्य में सप्लाई के लिए भेजा जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) प्रवीण पुष्कर के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक (खलारी) राम नारायण चौधरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।

टीम ने टांगरबसली मोड़ पर वाहन जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान एक संदिग्ध ट्रक को रोका गया। चालक से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वाहन में सड़ा हुआ चावल लदा है। हालांकि, जब पुलिस ने बोरियों की गहराई से तलाशी ली तो 134 सफेद प्लास्टिक की बोरियों में छिपाकर रखी गई 13,400 बोतल फेन्सीडिल कफ सिरप बरामद हुई।

पुलिस ने मौके से ट्रक चालक जोगेश्वरी ईस्ट (मुंबई) निवासी वसीम निजाम शेख को गिरफ्तार कर लिया। वह वैध दस्तावेज या ट्रांजिट परमिट प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने ट्रक और पूरी खेप को जब्त कर लिया।

रांची पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में कहां से लाया गया और इसे किसे सप्लाई किया जाना था। पुलिस का मानना है कि यह एक अंतरराज्यीय दवा तस्करी गिरोह से जुड़ा मामला हो सकता है।

गौरतलब है कि तीन दिन पहले रांची में कुछ दवा माफियाओं द्वारा नकली दवाइयों और कफ सिरप को भूमिगत रूप से डिस्पोज करने की कोशिश का मामला सामने आया था। स्थानीय लोगों की सूचना पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. अंसारी ने तत्काल जांच के आदेश दिए थे और कहा था कि दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ईडी की बड़ी कार्रवाई: अनिल अंबानी समूह की 1,120 करोड़ की संपत्ति जब्त

नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी की रिलायंस समूह की 18 संपत्तियों, फिक्स्ड डिपॉजिट, बैंक में जमा राशि और असूचीबद्ध निवेश

आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद : पुतिन

नई दिल्ली : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान उन्हें भारत आमंत्रित करने के

यात्रियों को राहत: इंडिगो ने मांगी माफी, 15 दिसंबर तक टिकट रद्द पर पूरा पैसा वापस

नई दिल्ली : निजी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करने के प्रभावित लोगों और हवाई अड्डे पर फंसे यात्रियों से

लोकसभा से ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ पारित

नई दिल्‍ली । लोकसभा ने बुधवार को ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ को पारित कर दिया। यह विधेयक तंबाकू उत्‍पाद पर मौजूदा वस्‍तु एवं