पाकुड़िया : एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाकुड़िया में एनीमिया मुक्त भारत शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया के सौजन्य से किया गया। शिविर का संचालन डॉ मंजर आलम की देखरेख में हुआ।
संयुक्त जांच शिविर में चिकित्सकों की टीम के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक नर्स दाई, प्रखंड तकनीकी दल, असंक्रामक रोग नोडल, सहिया एवं चलित चिकित्सा इकाई की मौजूदगी रही। शिविर में कुल 330 छात्र-छात्राओं की हीमोग्लोबिन जांच की गई। जांच के दौरान जिन छात्र-छात्राओं का हीमोग्लोबिन स्तर 9 ग्राम से कम पाया गया, उन्हें लौह फोलिक अम्ल की गोली दी गई।
इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को खान-पान में हरी साग-सब्जी, फल, दूध तथा शुद्ध पानी का अधिक सेवन करने की सलाह दी गई। जांच दल द्वारा मलेरिया, कालाजार, कुष्ठ, डेंगू सहित अन्य बीमारियों की जानकारी दी गई और उनसे बचाव के लिए आवश्यक सावधानियों के बारे में भी बताया गया।
मौके पर डॉ मंजर आलम, असंक्रामक रोग नोडल प्रभात दास, पवन धनवंत, चलित चिकित्सा इकाई के चिकित्सक, सहयोगी, प्रखंड तकनीकी दल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।





