पाकुड़ : आयुष विभाग, पाकुड़ की ओर से जिले के विभिन्न प्रखंडों में आयुष जांच शिविर आयोजित किया गया। इन शिविरों में कुल 185 लाभुकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और आवश्यक दवाइयाँ निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं।
शिविरों का आयोजन पाकुड़ प्रखंड के समाहरणालय परिसर, लिट्टीपाड़ा प्रखंड के कारियोडीह, हिरणपुर प्रखंड के देवापाड़ा एवं लिट्टीपाड़ा प्रखंड के कदवा में किया गया।
शिविर में उपस्थित चिकित्सक – डॉ. मो. अबुतालिब शेख, डॉ. सौरभ विश्वास, डॉ. अशोक मेहता, डॉ. लाभ कुश यादव एवं डॉ. मो. अफरोज आलम ने बताया कि रक्तचाप, मधुमेह, जोड़ एवं गठिया रोग, बच्चों से संबंधित रोगों आदि का निःशुल्क परीक्षण किया गया। साथ ही लाभुकों को मुफ्त दवा भी उपलब्ध कराई गई।
शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण लाभान्वित हुए और उन्होंने इस पहल की सराहना की।





