बरहरवा:मंगलवार को बरहरवा थाना क्षेत्र में केंचुआ पुल के पास समानांतर दिशा में चल रहे दो ट्रैकों के अचानक ब्रेकडाउन हो जाने से बरहरवा फरक्का मुख्य पथ पर करीब चार घंटे तक भारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहा|सड़क जाम हो जाने से लोगों को जहां बरहरवा बाजार तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा वही सड़क के दोनों और खाली तथा लोड ट्रैकों की दूर-दूर तक लंबी कतारें लगी रही|बताया जाता है कि जिस जगह पर दोनों लोड वाहन ब्रेकडाउन हुआ है वहां पर सड़कों की हालत बहुत खराब थी इसी वजह से समानांतर दिशा में अगल-बगल चल रहे दोनों ट्रक उबड खबड रास्ते के कारण ब्रेकडाउन हो गया जिस कारण से सड़क जाम हो गया।काफी दिक्कतों के बाद दोनों ट्रैकों को मैकेनिक ने ठीक किया तब जाकर आवागमन सामान्य हुईं बरहरवा फरक्का मुख्य कई जगहों पर काफी खराब हो जाने के चलते आए दिन इस तरह की घटनाएं घटित होती रहती है जिस पर विभाग को ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है।
