साहिबगंज:बुधवार को उप विकास आयुक्त- सह -वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग सतीश चंद्रा की अध्यक्षता में स्वीप कोषांग के पदाधिकारी -कर्मियों संग समहरणालय सभागार में बैठक की।उप विकास आयुक्त ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को मतदान करने के लिए स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही मतदाता शपथ, पेंटिंग प्रतियोगिता, स्टीकर, वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता, रैली समेत अन्य गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को नैतिक मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।इसके अतिरिक्त दिनांक 27 अक्टूबर को दो पालियों में सिद्धो कान्हू स्टेडियम साहेबगंज में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है। जिसमें हर वर्ग के मतदाताओं की भूमिका अहम है और पूरी संजीदगी के साथ मतदाता जागरूकता अभियान को पूरा करने का निर्देश दिया।पारदर्शी-निष्पक्ष चुनाव के साथ-साथ अधिक से अधिक लोगों के मतदान के माध्यम से सहभागिता सुनिश्चित करने के संकल्प पर वर्कआउट कर रहा है। 80 फीसदी से अधिक वोटिंग प्रतिशत को लेकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के वोटरों को मतदान के लिए प्रेरित-जागरूक किया जा रहा है। क्षेत्र व बूथों पर ज्यादा फोकस है, जहां पिछले चुनाव में वोटिंग प्रतिशत कम दिखें थे। वहा अधिक से अधिक लोगों को बूथों तक लाने के अभियान के तहत काम किया जा रहा है।उप विकास आयुक्त ने अभियान को और गति देकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया। संस्था, क्लब व प्रबुद्धजनों की सहभागिता के साथ संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिए।
मतदान केंद्रो को बेहतर तरीके से सजाने-संवारने के साथ वहां जरूरी सुविधाओं की बहाली सुनिश्चत करने को कहा।
इस मौके पर स्वीप कोषांग के जिला नोडल पदाधिकारी चित्रा यादव,नगर प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह व कर्मी मौजूद थे।
