उधवा:विधानसभा चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर राधानगर पुलिस व इंडियन तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आइटीबीपी) के जवानों ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च का अगुवाई राधानगर थाना के सब इंस्पेक्टर हसनैन अंसारी ने किया। फ्लैग मार्च पलाशगाछी, पश्चिम प्राणपुर, पूर्वी प्राणपुर व शांति मोड़ होते हुए जितनगर, इंग्लिश,नासघाट एवं राधानगर से मुख्य सड़क होते हुए उधवा चौक से विभिन्न गली मोहल्ले से थाना तक निकाला गया। मौके पर मौजूद सब-इंस्पेक्टर हसनैन अंसारी ने कहा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह सजगता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में आम जनता से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।
