विधानसभा आम निर्वाचन 2024 में चिन्हित महिला मतदान केन्द्रों के निमित्त पीओ, पी1, पी2, पी3 एवं अतिरिक्त पी2 कुल 765 महिला मतदान पदाधिकारियों को दी गई प्रशिक्षण

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पाकुड़ : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने पाकुड़ राज +2 विद्यालय में महिला पीओ, पी 1,पी 2,पी 3 को दिए जा रहे प्रशिक्षण का लिया जायजा, दिया जरूरी दिशा निर्देश।

पाकुड़ राज +2 विद्यालय में मंगलवार को विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल संचालन को लेकर सभी महिला पीO, पी 1, पी 2 एवं पी 3 महिला को प्रशिक्षण दिया गया। पाकुड़ राज +2 विद्यालय में चल रहे प्रशिक्षण का जायजा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने लिया। मौके पर प्रशिक्षण कोषांग के सहयोगी पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार अन्य उपस्थित थे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने क्रमवार पाकुड़ राज +2 विद्यालय में आयोजित प्रशिक्षण सत्र का जायजा लिया। उन्होंने सभी महिला पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य में सभी का काफी अहम रोल है। पीओ को टीम लीडर की तरह कार्य करना होता है। समन्वय बनाकर सभी के साथ (पी वन,पी टू एवं पी थ्री) काम करना है। लोकतंत्र के इस महापर्व में उत्साह के साथ सभी काम करें। आप सबों का प्रशिक्षण सत्र बेहतर चल रहा है। डीएलएमटी द्वारा सभी बिंदुओं पर जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण में बताई गई बातों को गंभीरता से लें और उसी के अनुरूप अपने कार्य दायित्व का निष्पादन करें। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान उनके दायित्वों और जिम्मेदारियों से अवगत कराया।

जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों द्वारा महिला PO, P1,P2,P3 सभी को ईलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम)/ वोटर वैरिफिएबल पेपर आडिट ट्रैल (वीवीपैट) का प्रशिक्षण विस्तार से दिया गया। उन्हें कंट्रोल यूनिट (सीयू), बैलेट यूनिट (बीयू), वीवीपैट को कनेक्ट करने एवं संचालन, माक पोल, पेपर सिलिंग आदि की विस्तार से जानकारी दी गई।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ग्रामीण विकास में अभियंताओं की भूमिका अहम : मंत्री दीपिका पांडे सिंह

रांची। डिप्लोमा अभियंता संघ, झारखंड द्वारा आयोजित 58वें अभियंता दिवस समारोह में भारत रत्न श्री मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा का अनावरण किया गया और उत्कृष्ट

अभियंताओं के योगदान से ही बनेगा आधुनिक झारखंड: दीपिका पांडे सिंह

रांची : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि आधुनिक झारखंड के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका अहम है

रिसालदार बाबा मजार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की चादरपोशी , खुशहाली के लिए मांगी दुआ

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 218वें उर्स के अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पहुंचे। परंपरा के

टाटा मोटर्स बना रही हाइड्रोजन इंजन व ई-व्हीकल, सीएम को कराया अवगत

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में टाटा मोटर्स लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल