उधवा: विधानसभा चुनाव के घोषणा के बाद पुलिस ने सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है। इसी क्रम में राधानगर हाईस्कूल के निकट शिवानीपुर व राधानगर घाट में स्थापित चेकनाका में जांच के दौरान भारी मात्रा में नगदी बरामद किया गया है। शिवानीपुर चेकनाका में एक लाख 98 हजार दो सौ रूपया व राधानगर घाट चेकनाका में तीन लाख 8 हजार 740 रूपया बरामद किया है। जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के रास्ते सिरासिन होते हुए पिकअप वैन में तीन व्यक्ति सवार होकर उधवा की ओर आ रहे थे। शिवानीपुर चेकनाका में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी जितेन मंडल एवं एएसआई कन्हाई टुडू ने संयुक्त रूप से पिकअप वैन को रोककर तलाशी लिया। जांच के दौरान तीन व्यक्तियों के पास से कुल एक लाख 98 हजार दो सौ रूपया बरामद किया गया है। तीनों व्यक्ति पश्चिम बंगाल के कलियाचक के रहने वाला बताया जाता है। वहीं वीरनगर की ओर एक मोटरसाइकिल चालक राधानगर घाट स्थित चेकनाका की तरफ आ रहा था। चेकनाका में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी जयचंद चौधरी एवं एसआई अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से मोटरसाइकिल चालक को रोककर जांच किया। जांच के दौरान बाइक चालक के पास से नगदी तीन लाख 8 हजार 740 रूपया बरामद किया गया है। बरामद रूपया को राधानगर पुलिस को सुपूर्द कर दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मौके पर आईटीबीपी के जवान मौजूद थे।
