उधवा: राजमहल विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों व निर्दलीय प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं और लोगों से वोट मांग रहे हैं।इसी कड़ी में शुक्रवार शाम को राजमहल विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी सुनील यादव ने जनसंपर्क अभियान चलाया।इस दौरान उधवा प्रखंड के अंतर्गत कई क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने देर शाम प्रखंड के उत्तर बेगमगंज पंचायत अंतर्गत हाटपाडा़ दुर्गा मंदिर प्रांगण में पहुंचे। वहीं क्लब के सदस्यों व स्थानीय महिलाओं ने सुनील यादव को फूलों की माला पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। साथ ही सैकड़ों लोगों ने उनके समर्थन में नारेबाजी की।इस दौरान उन्होंने लोगों से उन्हें वोट देकर भारी मतों से जिताने की अपील की। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह एक नेता नहीं उनका बेटा है।वह लोगों के मांग पर विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। मैं हमेशा लोगों के सुख दुःख में साथ देता हूं। हमारी लोकप्रियता से डरकर मुझे एवं मेरे परिवार को षड्यंत्र के तहत परेशान किया जा रहा है। फिर भी मैं डरने वाले में से नहीं हूं।हम जितने पर क्षेत्र का विकास जनता के मांग मुताबिक करूंगा। मौके पर हिंदू धर्म रक्षा मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष संत कुमार घोष, देवाशीष घोष, संदीप घोष,कमल स्वर्णकार, अमित कर्मकार, शशिराज स्वर्णकार, धर्म मंडल,सुमन प्रमाणिक प्रशांत मंडल,छोटु रजक, कृष्ण मंडल, उत्तम मंडल, मंटू ठाकुर, ललित मंडल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
