जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता को किया संबोधित

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पाकुड़ : पाकुड़ जिला में 20 नवम्बर 2024 को मतदान तिथि निर्धारित है। इसी क्रम में समाहरणालय सभागार पाकुड़ में आयोजत प्रेस वार्ता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित किया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने बताया कि पाकुड़ जिला में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करने में एवं स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के उद्देश्य से 08 अंतरराज्यीय एवं 8 अंतरजिला चेकपोस्ट एवं सभी विधानसभा क्षेत्र में एफएसटी, एसएसटी, भीएसटी 24×7 कार्यरत हैं। उपायुक्त ने बताया कि 7 करोड़ 96 लाख 20 हजार रुपए का सीजर किया गया है। जब्त राशि में से 17 लाख 17 हजार 710 रूपए विमुक्त किये जा चुके हैं। पाकुड़ जिला के 191 शस्त्र अनुज्ञप्तिधारकों में से 18 के द्वारा शस्त्र जमा नहीं किया गया है, जिनको नोटिस जारी कर उनकी अनुज्ञप्ति रद्द करने की कार्रवाई की जा रही है। सुविधा एप पर अभी तक सभा पार्टी आफिस आदि के लिए कुल 502 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 314 आवेदन निष्पादित है। उपायुक्त ने बताया की दिनांक 4-11-2024 एवं 11-11-2024 को अभ्यर्थियों के व्यय पंजी की जांच हो चुकी है। दो जांच और की जाएगी। तीसरी जांच 17-11-2024 को तथा अंतिम जांच निर्वाचन समाप्ति के लिए 30 दिन के अंदर की जाएगी। प्रत्येक अभ्यर्थी का शैडो व्यय रजिस्टर भी खोला गया है।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण:-

पाकुड़ जिला में कार्मिक की कमी है इसलिए विभाग द्वारा 1503 कार्मिक हमें चतरा जिला से उपलब्ध कराये जा रहे है। चतरा जिला के कार्मिकों को भी पाकुड़ जिला के मास्टर ट्रेनर द्वारा एक प्रशिक्षण दिया जा चुका है।कार्मिकों का दूसरा रैण्डमाईजेशन 05.11.2024 को संपन्न कर लिया गया है और लिट्टीपाड़ा के लिए 299, पाकुड़ के लिए 475 एवं महेशपुर के लिए 338 दल का गठन हो चुका है। तीसरा रैण्डनाईजेशन 18.11.2024 को किया जाएगा। 1200 से अधिक मतदाता वाले 56 मतदान केन्द्रों में अतिरिक्त P2 दिए जा रहे हैं और 54 मतदान केन्द्र होंगे जो पूर्णतया महिला मतदान पदाधिकारियों द्वारा संचालित रहेंगे। इसके अलावा 58 पर्दानशीन मतदान केन्द्रों में P2 एवं P3 मतदान कर्मी के रूप में महिला कर्मियों को लगाया जाएगा। साथ ही प्रत्येक विधानसभा में 1-1 युनिक मतदान केन्द्र बनाए जा रहे है। इनका प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिनांक 17 से 19 अक्टूबर तथा दूसरे चरण का प्रशिक्षण- 10-11 नवम्बर तक संपन्न कराया जा चुका है। महिला कर्मियों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण 29 अक्टूबर को किया गया है। तीसरे चरण का प्रशिक्षण- 14-15 नवम्बर को दिया जाएगा। PO, P1, P2, P3 को अलग-अलग प्रशिक्षण भी दिये जा रहे हैं। इसके लिए अधोहस्ताक्षरी द्वारा स्वयं भी दिनांक 13.11.2024 को सभी को अलग-अलग प्रशिक्षण के०के०एम० कॉलेज में दिया जाएगा।

ईवीएम:-

ईवीएम का पहला रैण्डमाईजेशन दिनांक- 25.10.2024 एवं दूसरा रैण्डमाईजेशन दिनाक 06.11.2024 को किया गया है। पाकुड विधानसभा में अभ्यर्थी अधिक होने के कारण दो बी०यू० लगाये जा रहे है।

वाहन से संबंधित:-

वाहन का आकलन कर लिया गया है। मतदान दल के लिए 191 छोटी वाहन, 196 छोटी बस और 19 बड़ी बस की आवश्यकता होगी। पाकुड़ जिला में वाहन की कमी के कारण पश्चिम बंगाल से वाहन प्राप्त किये जाएंगे। मतदान दल के लिए सभी सामग्रियों का आकलन कर थैला तैयार कर लिया गया है। 10% अतिरिक्त सामग्री की व्यवस्था रखी गयी है और डिस्पैच की तिथि को सभी सामग्री मतदान दल को उनके टेबल पर उपलब्ध करा दी जायेगी।डिस्पैच एवं रिसिविंग सेंटर बाजार समिति में बनाया गया है। दिनांक- 19.11.2024 को मतदान कर्मियों को डिस्पैच किया जायेगा एवं 20.11.2024 को वहीं पर सभी ई०वी०एम० आदि को प्राप्त कर स्ट्रॉन्ग रूम में रखा जाएगा। मतदान दल को मतदान केन्द्र पर बेसिक सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, प्रत्येक कर्मी को एक वेलकम किट दिए जाएंगे जिसमें ब्रश, पेस्ट जैसी चीजें होंगी। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग लाईन, हेल्पडेस्क, 400 मतदाता वाले मतदान केन्द्र पर 2 वॉलेन्टिअर एवं 400 से अधिक मतदाता वाले मतदान केन्द्र पर 4 वॉलेन्टिअर, वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को लाने ले जाने के लिए ई-रिक्शा, 100 व्हीलचेयर, ब्रेल स्टीकर, डमी ब्रेल बैलेट शीट, रैम्प आदि की व्यवस्था की गयी है।

मतदाता सूचना पर्ची का वितरण

वितरित किए जाने हेतु उपलब्ध मतदाता सूचना पर्ची की संख्या लिट्टीपाड़ा में 217847, पाकुड में- 390206 एवं महेशपुर में 240084 कुल 848137 जिनमें से 97.85 प्रतिशत यानि कुल 829883 मतदाता पर्ची का वितरण हो चुका है। लिहीपाडा विधानसभा क्षेत्र में 3004, पाकुड़ में 4033 एवं महेशपुर में 6107, कुल- 13144 मतदाता Absent, Shifted, Dead and Duplicate की श्रेणी में चिन्हित किए गये है।

पोस्टल बैलेट:-

पाकुड़ जिला के लिए कुल 223 मतदाताओं द्वारा होम वोटिंग का ऑप्शन चुना गया है, जिनके लिए कुल 09 टीम (लिट्टीपाड़ा 3. पाकुड़ 4 एवं महेशपुर 2) बनाए गए है. जिसमें एक माईक्रो ऑब्जर्वर और पुलिस पदाधिकारी भी है। होम वोटिंग टीम द्वारा अभी तक 217 वोटिंग कराया गया है। 05 मतदाता की मृत्यू हो गयी है एवं 1 मतदाता से पुनः वोटिंग करायी जाएगी। जिला में Voters on election Duty से संबधित कुल 5593 कर्मी है, जिसमें से झारखण्ड राज्य के सभी जिलों से संबधित 5110 कर्मियों को पोस्टल बैलेट से मतदान किये जाने हेतु प्रपत्र 12 प्राप्त किया गया, जिसका मतदान प्रशिक्षण स्थल के साथ-साथ समाहरणालय, पाकुड़ में सुविधा केन्द्र स्थापित करते कराया जा रहा है। दिनांक- 11.11.2024 तक कुल 2225 मतदाताओं को मतदान पोस्टल बैलेट के माध्यम से कराया जा चुका है। सुविधा केन्द्र निम्नवत् -राज +2 विद्यालय, म०वि० धनुषपूजा, पाकुड़ पॉलिटेक्निक, पुलिस लाईन एवं समाहरणाल, पाकुड़ स्थित दो केन्द्र। AVES से संबधित प्रथम चरण के मतदाता को दिनाक-08.11.2024 से 10.11.2024 तक PVC (Postal Voting Centre) अधिष्ठापित करते हुए प्रथम चरण के कुल 22 मतदाता को मतदान कराया गया। द्वितीय चरण में PVC (Postal Voting Centre) 14.11.2024 से 16.11.2024 तक संचालित किया जायेगा, जिसका संचालन समाहरणालय अंतर्गत होगा। जिले के तीनों विधानसभा से संबंधित लगभग 1700 मतदाता अन्य जिलों में Voters on election Duty के रूप में कार्यरत् है, जिनका मतदान संबंधित जिलों में उनके निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कराया जा रहा है एवं उन जिलों के वैसे मतदाता जो पाकुड़ जिले में Voters on election Duty के रुप में कार्यरत है. उनका मतदान पाकुड जिले में समाहरणालय स्थित सुविधा केन्द्र में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कराकर मतदान के उपरांत संबंधित जिलों को Polled Postal Ballot भेजा जा रहा है एवं उन जिलों से भी Polled Postal बैलेट प्राप्त होने के पश्चात् पोस्टल बैलेट बज्रगृह में सुरक्षित रखा जा रहा है। 16 नवम्बर को वोट महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक
प्रभात कुमार ने बताया कि पूरे जिले में 6000 पुलिस बल/ केंद्रीय सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। CAPF की 33 कम्पनी बाहर से आ रही है। 600 होमगार्ड, आफिसर 248 है। उन्होंने कहा कि सभी बूथों एवं चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। 60 प्रतिशत से अधिक बूथों पर CAPF लगाये जाएंगे। चुनाव के पारदर्शी, स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के मद्देनजर अंतर्राज्यीय व अंतरजिला चेकनाका पर सघन निगरानी और चेकिंग की जा रही है।

मौके पर उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, परियोजना निदेशक आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, तीनों विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहनलाल मरांडी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, एपीआरओ सह एसएमपीओ पवन कुमार, मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

बिहार महागठबंधन के सीट बंटवारे में झामुमो संतुलन बनाने का कर रही है प्रयास , कितना सफल !

रांची :  बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर मंथन जारी है । एनडीए हो या इंडी गठबंधन के

शिबू सोरेन की सेहत में निरंतर सुधार

रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में सतत सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली के सर

विडंबना इंटर में एडमिशन के लिए भटक रही शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती

चाईबासा 1837 में सेरेंगसिया घाटी में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए कोल विद्रोह के नायक रहे शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती इंटरमीडिएट में

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन

रांची : रांची में नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके साथ झारखंड को 6300 करोड़ की 11 NH परियोजनाओं की