पाकुड़ : ईडी की टीम मंगलवार को अहले सुबह पाकुड़ में पहली बार धमक पड़ी। ईडी नगर थाना इलाके के हीरानंदनपुर मौजा स्थित आदर्श नगर मोहल्ले में अल्ताफ शेख के घर पर छापेमारी कर रही है।अहले सुबह से ईडी की टीम सीआरपीएफ के जवानों के साथ मौजूद रहकर छापेमारी की कार्रवाई की कर रही है। दोपहर तक ईडी की टीम अल्ताफ के घर रेड का सिलसिला जारी है । चर्चा है कि अल्ताफ पर फर्जी आधार कार्ड, बांग्लादेशी घुसपैठ के मामले में जांच चल रही है। अल्ताफ कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे हैं, सरकारी योजनाओं का ठेका पट्टा और कई विभागों में सप्लायर का भी काम करते रहे हैं। पाकुड़ में पहली बार ईडी की छापेमारी को ले पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। ईडी की टीम अल्ताफ के आलीशान मकान की तलाशी कर दस्तावेज खंगालने का काम कर रही है।
