लिट्टीपाड़ा में झामुमो पार्टि प्रत्याशी हेमलाल के पक्ष में लोगो से कल्पना ने मांगे वोट

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

हिरणपुर : गुरुवार को लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के हिरणपुर फुटबॉल मैदान में गांडेय विधायक सह झामुमो स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने चुनावी सभा किया। उन्होंने पार्टी प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू के पक्ष में लोगो से मतदान करने की अपील किया। आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए झामुमो नेत्री सह स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने कहा कि भाजपा नही चाहती कि आदिवासियों को पहचान मिले ।जो हमेशा से ही आदिवासियों को छलने का कार्य किया है।सभा मे हजारो की भीड़ थी। जहाँ झामुमो नेत्री को फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। सभा मे राजमहल सांसद विजय हांसदा व लिट्टीपाड़ा के झामुमो प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू मुख्य रूप से उपस्थित थे। वही झामुमो नेत्री ने अपने ओजस्वी भाषण में कही की झारखण्ड में 24 वर्षो में से 18 वर्ष भाजपा ने शासन किया , पर राज्य की समुचित विकास नही कर पाया। आदिवासियों की हितैषी बनने की ढोंग करने वाले भाजपा ने एसटी की आरक्षण में भी कटौती कर दिया था। हेमन्त सोरेन की पांच वर्ष के कार्यकाल में ढाई वर्ष कोरोना जैसे महामारी से बिता। हेमन्त सोरेन ने जान की बाजी लगाकर प्रभावित लोगों की मदद किया। बचे ढाई वर्षो के दौरान भाजपा ने षड्यन्त्र के तहत हेमन्त सोरेन को पांच माह जेल में डाल दिया गया था इसके बावजूद राज्य सरकार ने लोगो की हित मे कई योजनाओं को धरातल में लाया। मईया योजना की चौथी किश्त निर्गत की जा चुकी है। जिससे महिलाओ के चेहरे में खुशी देखी जा रही है। वही राज्य के सभी बकाये बिजली बिल को माफ , कृषको की दो लाख तक कि कृषि ऋण माफ , बेघरों को अबुआ आवास सहित कई योजनाओं का लाभ आमलोगों को दे रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक 40 लाख लोगों को सर्वजन पेंशन , 25 लाख अबुआ आवास , मईया योजना से लाखों महिलाओ को जोड़ा गया है । ओल्ड पेंशन जिसे भाजपा ने बन्द किया था , राज्य सरकार ने इसे लागू किया। भाजपा घुसपैठियों के बहाने लोगो को डराना चाह रही है। समाज को तोड़कर भाजपा शासन करना चाह रहा है ,जो कभी सफल नही होगा। संथालपरगना क्षेत्र में झामुमो पूर्व से सर का ताज बना हुआ था , आगे भी बना रहेगा।वही राज्य के 1932 की खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू की जाएगी। सांसद ने कहा कि राज्य में हेमन्त सोरेन सरकार के कामकाजों को अपार समर्थन मिल रहा है। राज्य में पुनः झामुमो की ही सरकार बनेगी। स्थानीय व बाहरी कोई मुद्दा नही है। क्षेत्र में झामुमो प्रचण्ड मतो से विजय हासिल करेगी ।इस अवसर पर झामुमो संगठन प्रभारी अजीजुल इस्लाम, जिला अध्यक्ष श्याम यादव , पंकज मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष समद अली , जिला सचिव सुलेमान बास्की , जावेद आलम ,मुसलोदिन आदि उपस्थित थे।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण पर बोले तेजस्वी का तंज, 11 दस्तावेज नहीं तो वोटर नहीं होंगे ?

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में वोटर लिस्ट के विशेष पुनरीक्षण पर हंगामा मचा हुआ है. अब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने

‘बम बम ‘ के जयकारों के साथ अमरनाथ तीर्थयात्रियों का छठा जत्था जम्मू से रवाना

जम्मू, : ‘बम बम भोले’ के जयकारों के साथ श्री अमरनाथ यात्रा के 8605 तीर्थयात्रियों का छठा जत्था सोमवार सुबह भगवती नगर स्थित यात्री निवास

सुप्रीम कोर्ट बिहार मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ दायर याचिकाओं पर 10 जुलाई को सुनवाई

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि बिहार की मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण करने के चुनाव आयोग के फैसले की वैधता