पाकुड़ : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष,भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डी एन आजाद द्वारा जिले के विभिन्न होटलों व लॉजों आदि में तलाशी सह छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान होटल संचालकों को आवश्यक निर्देश देते हुए बाहर से आने वाले लोगों को बिना पहचान पत्र के कमरा नहीं देने की बात कही। बताया गया कि विधानसभा चुनाव के दौरान संदिग्ध लोग भी जिले में आ सकते हैं। ऐसे में होटल मालिकों को सावधान रहना है। बिना पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को कमरा नहीं देना है। होटल में आने-जाने वालों का पूरा विवरण रजिस्टर में प्रतिदिन अंकित करें। किसी भी प्रकार की अनियमितता पर कानूनी कार्रवाई होगी।
