साहिबगंज:अवैध खनन मामले में बुधवार को 4 सदस्यीय टीम फिर साहिबगंज पहुंची। टीम सुबह मंडरो अंचल के पकड़िया मौजा पहुंची। यहां टीम ने संजय जायसवाल के जय माता दी स्टोन वर्क्स के खदान का अवलोकन कर खदान की मापी की। टीम ने खदान की लंबाई, चौड़ाई व गहराई की मापी कराई। सीबीआई ने कई जगह मापी करते हुए दस्तावेजों का मिलान किया। ज्ञात हो कि इस मामले में गवाह बने प्रधान विजय हांसदा के मुकरने के बाद मामला सीबीआई के हाथ चला गया था। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद साहिबगंज के मुफस्सिल थाना में विजय हांसदा के दर्ज कोर्ट कंप्लेन और एसटी-एससी थाने में दर्ज केस को 18 अगस्त 2023 को सीबीआई ने टेक ओवर कर लिया था। जिसके बाद 5 नवंबर को सीबीआई ने झारखंड, बिहार व बंगाल में 17 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। तब से अब तक सीबीआई की टीम यहां कई बार आ चुकी है।

ईडी की बड़ी कार्रवाई: अनिल अंबानी समूह की 1,120 करोड़ की संपत्ति जब्त
नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी की रिलायंस समूह की 18 संपत्तियों, फिक्स्ड डिपॉजिट, बैंक में जमा राशि और असूचीबद्ध निवेश




