पाकुड़िया : पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम की शत प्रतिशत सफलता को लेकर शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में सभी चिकित्सा कर्मियों, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिकाओं एवं अन्य संबंधित कर्मियों की बैठक हुई। मौके पर बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने पल्स पोलियो टीकाकरण को शत प्रतिशत सफल बनाने को लेकर उपस्थित कर्मियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी स्वास्थ्य कर्मी एकजुटता के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनावें। एक भी बच्चा छुटे नहीं इसपर विशेष ध्यान दें। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डा. भरत भूषण भगत ने बताया कि आगामी आठ से 10 दिसम्बर तक यह अभियान प्रखंड में चलेगा। आठ दिसम्बर को सभी बूथ में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। वही 9 एवं 10 दिसम्बर को घर घर जाकर दवा पिलाना है। अभियान के दौरान 18000 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस बावत प्रखंडभर में कूल 139 बूथ व 3 ट्रांजिट टीम गठित की गई है। कार्य की सफलता को लेकर पर्यवेक्षकों की टीम, दवा की सुगमता हेतु डिपो एवं सब डिपो बनाए गए हैं। वहीं सभी बूथों में सेविका व स्वास्थ्य सहिया उपस्थित रहकर कार्य करेंगे जिसका प्रशिक्षण भी उन्हें दे दिया गया।
